नई दिल्ली: अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के पूर्व डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड का कहना है कि अमेरिका में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है, खासकर फार्म में पालने वाले जानवरों में. उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने चेतावनी दी कि महामारी का आना तय है. सवाल है कि यह कब आएगी.
इस बीमारी की सबसे खतरनाक बात ये है कि यह जानवरों से आदमियों में भी फैल सकती है. रेडफील्ड ने बताया कि बर्ड फ्लू से मनुष्यों में मृत्यु दर 25 से 50 प्रतिशत हो सकती है, जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर केवल 0.6 फीसदी थी. सीडीसी के अनुसार 2003 से अब तक दुनिया भर में 888 लोग बर्ड फ्लू से संक्रमित हुए हैं. इनमें से आधे मरीज बीमारी के कारण दम तोड़ गए.
97 मिलियन पक्षियों में बर्ड फ्लू स्ट्रेन
सीडीसी के मुताबिक जनवरी 2022 से संयुक्त राज्य अमेरिका में कमर्शियल और बैकयार्ड फ्लोक्स में लगभग 97 मिलियन पक्षियों में बर्ड फ्लू स्ट्रेन H5N1 का पता चला है. हाल के निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि यह बीमारी डेयरी मवेशियों में फैल रही है. इतना ही नहीं दूध की सप्लाई में भी इसका पता चला है. हालांकि पिछले तीन महीनों में पशुधन के सीधे संपर्क में आने वाले तीन डेयरी फार्म कर्मचारियों को H5N1 वायरस का संक्रमण हुआ, लेकिन वे सभी ठीक हो गए हैं.
अमेरिका में फैल रहा फ्लू
मेक्सिको में बर्ड फ्लू के एक खास प्रकार H5N2 के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, यह वह प्रकार नहीं है जो वर्तमान में अमेरिका में फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि प्रभावित व्यक्ति को गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी थीं. फिलहाल साइंटिस्ट बर्ड फ्लू के एवोलूशन पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
रेडफील्ड के अनुसार अमेरिका में 27 स्तनधारियों में इसका पता चला है और मवेशियों और अन्य पशुओं में इसके फैलने की संभावना चिंताएं बढ़ा रही है. हालांकि, स्तनधारियों में बर्ड फ्लू के फैलने का सटीक सिस्टम अनिश्चित बना हुआ है, लेकिन वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कुछ आनुवंशिक परिवर्तनों के साथ, यह मनुष्यों में फैल सकता है और अत्यधिक संक्रामक हो सकता है.
दुनियाभर में फैल सकती है महामारी
रेडक्लीफ ने बताया कि पांच एमिनो एसिड की वजह से बर्ड फ्लू इंसानों तक पहुंचता है. उन्होंने कहा कि वायरस एक बार जब इंसानों पहुंच जाता है, उसको मनुष्य से मनुष्य में प्रवेश करने का रिसेप्टर मिल जाता है. ऐसे में पूरी दुनिया में इस महामारी फैलने से कोई नहीं रोक सकता है.
यह भी पढ़ें- पूरे देश पर मंडरा रहा है बर्ड फ्लू वायरस का खतरा, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव