ETV Bharat / health

अगर डॉग सोते समय पूंछ-पैर हिलाए और उसके होंठ कांपे तो इसका मतलब है कि... - Dogs activity during sleep

author img

By IANS

Published : Sep 5, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 6:25 AM IST

Dogs activity during sleep : आपने कभी सोचा है कि जब जानवर सोते हैं तो करते क्या हैं, क्या हमारी तरह ही वो सपने देखते हैं और अगर सपने देखते हैं तो किसे देखते हैं?

DOGS SOME ACTIVITY DURING SLEEP SHOWS THEY ARE DREAMING AND DOGS DREAM DEPEND ON BREED
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS ETV Bharat)

नई दिल्ली : जहां दोस्ती में वफादारी की बात आती है वहां सबसे ऊपर डॉग्स का नाम आता है. बॉलीवुड ने भी इन वफादारों को सिल्वर स्क्रीन पर खूब जगह दी. ‘तेरी मेहरबानियां’ से लेकर हाल ही में आईं ‘चार्ली 777’ इस बात के प्रमाण हैं. जहां मेन लीड से कम डॉग्स नहीं रहे. कभी सोचा आपने कि आखिर ये जब सोते हैं तो करते क्या हैं, क्या हमारी तरह ही ये सपने देखते हैं और अगर देखते हैं तो किसे देखते हैं?

आईएएनएस ने वरिष्ठ सलाहकार और कैनाइन और फेलिन मेडिसिन और सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर पुरी से बात की. पिछले 25 वर्षों ये जानवरों की सेवा में लगे हैं. डॉ. सतिंदर पुरी कहते हैं, ''क्‍या डॉग्स भी सपने देखते हैं? इस बारे में बात करना बेहद ही दिलचस्‍प है. कई तरह की क्लीनिकल ऑब्जरवेशन में यह बात सामने आई है कि डॉग्‍स का सपने देखना उनकी स्लीप साइकिल की एक हिस्‍सा है.'' उन्‍होंने कहा, ''वह भी इंसानों की तरह सपने देखते हैं. कई बार डॉग पेरेंट्स कहते है कि उनका डॉग सोते समय कई तरह की हरकतें करता है, जिससे वह घबरा जाते है. इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्‍योंकि वह नींद में सपने देख रहे होते हैं.''

DOGS SOME ACTIVITY DURING SLEEP SHOWS THEY ARE DREAMING AND DOGS DREAM DEPEND ON BREED
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

डॉग्‍स सपने देखते हैं यह कैसे पहचाने इस पर डॉ. सतिंदर पुरी ने कहा, ''डॉग पेरेंट्स ने अक्‍सर नोट किया होगा कि वह रोते समय कई मूवमेंट करते हैं, जैसे वह अपनी पूंछ हिला रहे हैं, अपने पैर हिला रहे हैं, उनके होंठ कांप रहे हैं, आंखें झपका रहे हैं, यह ऐसी कई चीजें हैं जिससे आप जान सकते हैं कि वह सपना देख रहे हैं.'' आखिर वह सपने में देखते क्‍या हैं? इस पर वेटनरी डॉक्टर कहते हैं,'' यह बेहद ही रोचक बात है कि आखिर वह सपने में देखते क्‍या है. इस प्रश्‍न का जवाब हर कोई जानना चाहता है. डॉग्‍स सपने में अपने दिन भर की एक्टिविटी देखते हैं. दिन भर में वह कहां गए, वह किस-किस से मिले, उन्‍होंने क्‍या-क्‍या खाया, ये सब वह अपने सपने में देखते हैं.''

सपने का समय और फ्रीक्वेंसी डॉग्‍स की ब्रीड्स पर निर्भर है
जिनके साथ रहते हैं उनको भी देखते हैं. डॉ पुरी कहते हैं , ''एक खास बात और है कि वह सपने में अपने पेरेंट्स को भी देखते हैं, उनसे प्‍यार करते हैं. उन्‍होंने कहा कि बड़े डॉग्‍स के मुकाबले पपी (पिल्ले) ज्यादा सपने देखते हैं. सपने के समय के बारे में उन्‍होंने कहा कि सपने का समय और उसकी फ्रीक्वेंसी डॉग्‍स की ब्रीड्स पर निर्भर करती है. वेट पुरी डॉग पेरेंट्स से एक जरूरी जानकारी शेयर करते हैं. कहते हैं किसी भी हरकत से घबराने की जरूरत नहीं है और अगर आपका डाॅग भी यह सब कर रहा है तो यह उसके जीवन का हिस्‍सा है, यह बेहद ही साधारण चीज है, तो इसमें डॉग पेरेंट्स को बिल्‍कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें:-

नई दिल्ली : जहां दोस्ती में वफादारी की बात आती है वहां सबसे ऊपर डॉग्स का नाम आता है. बॉलीवुड ने भी इन वफादारों को सिल्वर स्क्रीन पर खूब जगह दी. ‘तेरी मेहरबानियां’ से लेकर हाल ही में आईं ‘चार्ली 777’ इस बात के प्रमाण हैं. जहां मेन लीड से कम डॉग्स नहीं रहे. कभी सोचा आपने कि आखिर ये जब सोते हैं तो करते क्या हैं, क्या हमारी तरह ही ये सपने देखते हैं और अगर देखते हैं तो किसे देखते हैं?

आईएएनएस ने वरिष्ठ सलाहकार और कैनाइन और फेलिन मेडिसिन और सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर पुरी से बात की. पिछले 25 वर्षों ये जानवरों की सेवा में लगे हैं. डॉ. सतिंदर पुरी कहते हैं, ''क्‍या डॉग्स भी सपने देखते हैं? इस बारे में बात करना बेहद ही दिलचस्‍प है. कई तरह की क्लीनिकल ऑब्जरवेशन में यह बात सामने आई है कि डॉग्‍स का सपने देखना उनकी स्लीप साइकिल की एक हिस्‍सा है.'' उन्‍होंने कहा, ''वह भी इंसानों की तरह सपने देखते हैं. कई बार डॉग पेरेंट्स कहते है कि उनका डॉग सोते समय कई तरह की हरकतें करता है, जिससे वह घबरा जाते है. इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्‍योंकि वह नींद में सपने देख रहे होते हैं.''

DOGS SOME ACTIVITY DURING SLEEP SHOWS THEY ARE DREAMING AND DOGS DREAM DEPEND ON BREED
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

डॉग्‍स सपने देखते हैं यह कैसे पहचाने इस पर डॉ. सतिंदर पुरी ने कहा, ''डॉग पेरेंट्स ने अक्‍सर नोट किया होगा कि वह रोते समय कई मूवमेंट करते हैं, जैसे वह अपनी पूंछ हिला रहे हैं, अपने पैर हिला रहे हैं, उनके होंठ कांप रहे हैं, आंखें झपका रहे हैं, यह ऐसी कई चीजें हैं जिससे आप जान सकते हैं कि वह सपना देख रहे हैं.'' आखिर वह सपने में देखते क्‍या हैं? इस पर वेटनरी डॉक्टर कहते हैं,'' यह बेहद ही रोचक बात है कि आखिर वह सपने में देखते क्‍या है. इस प्रश्‍न का जवाब हर कोई जानना चाहता है. डॉग्‍स सपने में अपने दिन भर की एक्टिविटी देखते हैं. दिन भर में वह कहां गए, वह किस-किस से मिले, उन्‍होंने क्‍या-क्‍या खाया, ये सब वह अपने सपने में देखते हैं.''

सपने का समय और फ्रीक्वेंसी डॉग्‍स की ब्रीड्स पर निर्भर है
जिनके साथ रहते हैं उनको भी देखते हैं. डॉ पुरी कहते हैं , ''एक खास बात और है कि वह सपने में अपने पेरेंट्स को भी देखते हैं, उनसे प्‍यार करते हैं. उन्‍होंने कहा कि बड़े डॉग्‍स के मुकाबले पपी (पिल्ले) ज्यादा सपने देखते हैं. सपने के समय के बारे में उन्‍होंने कहा कि सपने का समय और उसकी फ्रीक्वेंसी डॉग्‍स की ब्रीड्स पर निर्भर करती है. वेट पुरी डॉग पेरेंट्स से एक जरूरी जानकारी शेयर करते हैं. कहते हैं किसी भी हरकत से घबराने की जरूरत नहीं है और अगर आपका डाॅग भी यह सब कर रहा है तो यह उसके जीवन का हिस्‍सा है, यह बेहद ही साधारण चीज है, तो इसमें डॉग पेरेंट्स को बिल्‍कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें:-

Last Updated : Sep 7, 2024, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.