पटनाः अक्सर महिलाओं के गर्भ से एक बार में एक बच्चा जन्म लेता है लेकिन कई महिलाओं को जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं. मेडिकल साइंस का मानना है कि इन महिलाओं की प्रजनन क्षमता काफी बेहतर मानी जाती है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक महिला पांच बच्चे को जन्म दे रही है? जी हां ऐसा ही मामला हाल में किशनगंज में देखने को मिला. एक महिला ने एक साथ पांच बच्ची को जन्म दिया.
पॉलीसिस्टिक ओवरी का मामलाः एक साथ पांच बच्ची के जन्म होने से चिकित्सा जगत के डॉक्टर भी हैरत में हैं लेकिन डॉक्टर यह भी कह रहे हैं कि विशेष शारीरिक स्थिति में यह संभव है. बिहार की जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर सारिका रॉय ने इसके बारे में खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह पॉलीसिस्टिक ओवरी से संबंधित मामला है. अर्थात जिन महिलाओं का मासिक धर्म अनियमित होता है अथवा देर से मासिक आता है और लंबे समय तक टिक जाता है. उनके साथ ऐसा होता है.
गर्भ टिकने में देरी कारणः डॉक्टर सारिका रॉय ने बताया कि कई बार गर्भ में एक से अधिक बच्चे पैदा करने की क्षमता होती है. सामान्य तौर पर गर्भ टिकता नहीं है लेकिन टिक जाता है तो एक से अधिक दो अथवा तीन संभव है. ऐसे मामलों में पांच भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं का पॉलीसिस्टिक ओवरी के कारण गर्भ टिकने में देरी होती है उनके लिए यह प्रेरणादाई भी है.
एक साथ कई अंडा बनना कारणः डॉक्टर के अनुसार ओवरी में बहुत ज्यादा अंडे बनते हैं. सामान्य महिला के ओवरी अल्टरनेटिव काम करते हैं. एक मासिक में एक ओवरी तो दूसरे मासिक में दूसरे ओवरी से अंडा फूटता है. लेकिन पॉलीसिस्टिक के केस में दोनों ओवरी में एक साथ अंडा फूटने लगता है. स्पर्म के साथ फर्टिलाइज करने लगते हैं. स्पर्म मिलियंस में होते हैं लेकिन ओवरी से एक अथवा दो अंडे ही स्पर्म के साथ मिलकर फर्टिलाइजर होकर कोख में बच्चे तैयार करते हैं.
"किशनगंज का मामला आया है. इसमें पांच अंडे स्पर्म से मिलकर फर्टिलाइज हुए हैं. हालांकि पॉलीसिस्टिक ओवरी के केस में अंडे आसानी से स्पर्म के साथ फर्टिलाइज नहीं होता है और फर्टिलाइजर होने में काफी दिक्कत करता है. पॉलीसिस्टिक ओवरी बांझपन का एक प्रमुख कारण भी है." -डॉक्टर सारिका रॉय, गाइनेकोलॉजिस्ट
मल्टीप्ल इंटरकोर्स कारण नहींः डॉक्टर सारिका राय ने बताया कि एक से अधिक बच्चे यदि गर्भ से पैदा होते हैं तो इसका कतई कारण मल्टीप्ल इंटरकोर्स नहीं होता है. सिंगल इंटरकोर्स में ही एक अथवा एक से अधिक बच्चे पैदा होते हैं. एक बार स्पर्म जब ओवरी में एग से मिलकर फर्टिलाइज हो जाता है तो ओवरी एग निकलना बंद कर देता है. उन्होंने बताया कि पॉलीसिस्टिक ओवरी के केस में यदि एक से अधिक बच्चे पैदा हो रहे हैं तो पेरेंट्स पर भी बच्चों को पालने में अतिरिक्त बोझ पर जाता है.
लाइफ स्टाइल बड़ा कारणः पॉलीसिस्टिक ओवरी के लिए खान-पान और लाइफ स्टाइल बहुत बड़ा कारण है. शिथिलता, भाड़ी लाइफस्टाइल जिसमें अधिक फिजिकल वर्क नहीं है और फास्ट फूड अथवा न्यूट्रिशन रहित भोजन का सेवन भी इसका प्रमुख कारण है. महिलाओं को प्रतिदिन कुछ फिजिकल वर्क करने चाहिए जिससे उनका पूरा बॉडी स्ट्रेच हो और उनके मसल्स में मूवमेंट बनी रहे.
न्यूट्रीशन पर ध्यान देना जरूरीः न्यूट्रीशन युक्त भोजन करें क्योंकि मासिक के समय शरीर से काफी एनर्जी लॉस होता है. महिलाओं को अपने खान-पान और फिजिकल वर्क पर आज के दिनों में विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि मोबाइल के दौर में फिजिकल वर्क महिलाओं का काफी कम हो गया है. जिससे शरीर में कई समस्याएं भी पैदा हो रही हैं.
यह भी पढ़ेंः