मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान फिलहाल अपने लिव इन रिलेशनशिप वाले कमेंट की वजह से चर्चा में है. उनकी इस सलाह के बाद बॉलीवुड अदाकारा मुमताज ने उनकी इस एडवाइज पर बोला था कि, 'रिश्ते पर सलाह देने वाली जीनत आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए क्योंकि उनकी शादी 'नरक जैसा' है. इस पर अब जीनत का करारा जवाब आया है.
मुमताज ने किया था ये कटाक्ष
मुमताज ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिव-इन रिलेशनशिप को बढ़ावा देने के लिए जीनत की आलोचना की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'जीनत को सावधान रहना चाहिए कि वह क्या सलाह दे रही हैं. उनकी शादी एक नरक थी. उन्हें रिश्तों पर सलाह देने वाली आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए'. जिसके बाद जीनत ने हाल ही में उनके इस कटाक्ष का करारा जवाब दिया है.
जीनत ने दिया करारा जवाब
मुमताज के द्वारा जीनत की पर्सनल लाइफ पर किए गए कमेंट पर जीनत ने करारा जवाब दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी अपने कलिग्स की पर्सनल लाइफ पर कमंट नहीं किया है. हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है. मैं कभी भी दूसरों के निजी जीवन पर कमेंट करने या अपने सहयोगियों को अपमानित करने वालों में से नहीं रही हूं और ना ही मैं अब करूंगी.
जीनत ने युवाओं को दी ये सलाह
जीनत ने अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लिखा था, 'यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो मैं अपनी पर्सनल एडवाइज देना चाहूंगी कि आप शादी करने से पहले एक साथ रहेंगे. मुझे पता है कि भारतीय समाज में रहने को लेकर थोड़ा असमंजस है. जिसके बाद मुमताज ने कहा कि जीनत ने "कूल आंटी की तरह दिखने के लिए" लिव-इन रिलेशनशिप की सलाह दी है.