मुंबई: करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म 'योद्धा' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए लिए तैयार है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा भी कर दी है. उन्होंने एक धमाकेदार नए टीजर के साथ इसकी घोषणा की है.
करण जौहर ने बीते मंगलवार देर रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर योद्धा की एडवांस बुकिंग और नए टीजर शेयर किया है. योद्धा के पोस्टर के साथ मेकर ने जहां, एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी दी है, वहीं फिल्म से धांसू वीडियो शेयर करके फैंस और दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. वीडियो को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा है, 'यह समय के विरुद्ध और भय से भरे आकाश के विरुद्ध एक दौड़ है. योद्धा इस शुक्रवार सिनेमाघरों में'.
वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन मोड में देखा जा सकता है. शोल्जर के वर्दी में उन्होंने दुश्मनों से भिड़ते हुए देखा जा सकता है. इस बीच सिद्धार्थ को एक दमदार डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है. वे कहते हैं, 'इस पिक्चर का हीरो मैं हूं'. वीडियो में एक्टर को देश की इज्जत के साथ-साथ किडनैप हुए 200 लोगों की जान बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते हुए देखा जा सकता है.
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी आगामी फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना नजर आएंगी. फिल्म में दिशा पटानी भी अपने ग्लैमरस का तड़का लगाती दिखेंगी. यह फिल्म 15 मार्च को पास के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.