मुंबई: यामी गौतम की नई फिल्म 'आर्टिकल 370' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन के ग्राफ में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
'आर्टिकल 370' में यामी गौतम और प्रिया मणि अहम भूमिका में है. यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने 6.12 करोड़ रुपये का बिजनेस की. वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन की अपेक्षा ज्यादा बढ़ोतरी देखा गया.
शुरुआती अनुमान के मुताबिक, यामी गौतम की फिल्म ने बीते शनिवार को 9.08 करोड़ रुपये कमाई की. दो दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' का कुल कलेक्शन 15.20 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म के पहले दिन की तरह, रात के शो में भी बेहतर ऑक्यूपेंसी देखी गई.
'आर्टिकल 370' का निर्देशन दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. यह धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित है. फिल्म में यामी एक इंटेलिजेंट ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं. वे कश्मीर में एक मिशन को अंजाम देती दिखी हैं. वहीं, सरकार कश्मीर में किसी भी कीमत पर आर्टिकल 370 खत्म करने का प्रयास करती नजर आई हैं. फिल्म में यामी के अलावा प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी मुख्य भूमिका में हैं.