मुंबई: यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस बीच खबर आई है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. वे अपने फिल्म प्रोड्यूसर-पति आदित्य धर के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी गौतम प्रेग्रेंट हैं. यामी और आदित्य अपनी शादी के तीन साल बाद पेरेंट्स बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्हें प्रेग्नेंट हुए लगभग 6 महीने हो गए हैं. उनकी डिलीवरी मई 2024 में होने वाली है. हालांकि, अभी तक कपल की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि वे जल्द ही सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा करेंगे.
यामी और आदित्य ने अपने इस गुड न्यूज को प्राइवेंट रखा है. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई. हाल ही में कपल 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थें. यहां यामी को अपने बेबी बंप को छिपाते हुए देखा गया. इवेंट में यामी ने लॉन्ग गाउन पहन रखा था. उन्होंने एक लॉन्ग कोट कैरी किया था. व्हाइट हील्स और खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य धर के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू ब्लेजर सेट पहना है. इवेंट में पहुंचने के बाद कपल ने 'आर्टिकल 370' की टीम के साथ कैमरे के लिए पोज दिया.
यामी गौतम अपनी आगामी थ्रिलर, 'आर्टिकल 370' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म को उनके पति आदित्य धर ने प्रोड्यूज किया है. 2019 में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर मिले इस कपल ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया है. डेटिंग के बाद 4 जून, 2021 को शादी कर ली.