मुंबई: मैंने सुना है, इसी हफ्ते 'आर्टिकल 370' पर फिल्म आ रही है...जी हां! पीएम नरेंद्र मोदी ने यामी गौतम स्टारर जिस फिल्म का जिक्र किया था, उस फिल्म को झटका लग गया है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दे रही फिल्म 'आर्टिकल 370' खाड़ी देशों में बैन कर दी गई है. एक जटिल सोशल और पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर बनी फिल्म 'आर्टिकल 370' को यह बड़ा झटका है.
'फाइटर' को लेकर भी सख्त रहा है खाड़ी देश
बता दें कि खाड़ी देशों में फिल्म 'आर्टिकल 370' का बैन होना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका है. खाड़ी देशों का यह फैसला इसलिए भी आश्चर्य में डालता है क्योंकी टूरिज्म के साथ ही अन्य सेक्टर में भी लगातार खाड़ी देशों में भारत की उपस्थिति देखी जा रही है. वहां पर अक्सर भारतीय फिल्मों की शूटिंग हो रही है. आगे बता दें कि इससे पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एरियल एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'फाइटर' को भी खाड़ी देशों ने रिलीज करने से इंकार कर दिया था. इन सबके बीच केवल संयुक्त अरब अमीरात ने ही इंकार नहीं किया था.
पीएम ने की फिल्म 'आर्टिकल 370' की तारीफ
सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया, जो पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देता था और इसे जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म 'आर्टिकल 370' का उल्लेख किया था. उन्होंने यह बातें जम्मू में एक सभा को संबोधित करने के दौरान कही थी. पीएम ने कहा 'मैंने सुना है कि इस हफ्ते अनुच्छेद 370 पर एक फिल्म रिलीज होने जा रही है... यह अच्छी बात है क्योंकि इससे लोगों को सही जानकारी मिलने में मदद मिलेगी.
वहीं, पीएम मोदी की भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए यामी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को Article 370 के बारे में बात करते देखना बेहद सम्मान की बात है. मुझे और मेरी टीम को वास्तव में उम्मीद है कि इस अविश्वसनीय कहानी को स्क्रीन पर लाने में हम आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. फिल्म में यामी गौतम के साथ प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी अहम रोल में हैं.