मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे वरुण धवन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मलहोत्रा जैसे सितारे परफॉर्म करने वाले हैं. बुधवार को डब्ल्यूपीएल की सोशल मीडिया टीम ने यह अपडेट साझा किया जिसके साथ कैप्शन लिखा गया, 'ये किंगडम नहीं, अब क्वीनडोम है.' वरुण धवन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मलहोत्रा से जुड़ें क्योंकि वह अपनी महारानी के लिए ताज के लिए लड़ता है.
महिला प्रीमीयर लीग की ओपनिंग सेरेमनी जियो सिनेमा पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु से लाइव देखें. वरुण, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मलहोत्रा ने उसी पोस्ट को साझा करके अपना उत्साह व्यक्त किया. इनके अलावा कार्तिक आर्यन भी यहां परफॉर्म करने वाले हैं. डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीज़न 23 फरवरी को शुरू होगा, जिसमें पिछले साल के फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ओपनिंग मैच के लिए मैदान में उतरेंगे. टूर्नामेंट 17 मार्च तक चलेगा और बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
फाइनल मैच 17 मार्च को नई दिल्ली में होगा जबकि एलिमिनेटर 15 मार्च को खेला जाएगा. दिल्ली और बैंगलुरु में आगामी सीजन की मेजबानी की जाएगी. सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. पहला आयोजन मार्च 2023 में मुंबई और नवी मुंबई में आयोजित किया गया था. इस बार, दो शहर स्पॉटलाइट साझा करेंगे, जो क्रिकेट लवर्स के लिए डबल ट्रीट है. पांच टीमें - यूपी वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस - प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं.
टीमों ने पहले ही अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. WPL का 2024 सीजन पिछले वर्ष की तरह ही होगा जिसमें लीग चरण से टॉप तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. पिछले साल, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को हराया था.