मुंबई: केरल फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर निविन पॉली पर 40 साल की महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने रेप की धाराओं में अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज किया है. महिला का आरोप है कि निविन पॉली ने एक साल पहले दुबई में उसका यौन उत्पीड़न किया था. वहीं दूसरी ओर पॉली ने महिला के आरोप को खारिज करते हुए अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी कदम उठाने की बात कही है.
ओन्नुकल पुलिस स्टेशन में एक्टर पॉली के साथ एक महिला समेत छह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीटीआई से पीड़ित महिला ने कहा, 'श्रेया नाम की लड़की ने मुझे प्रोड्यूसर ए.के. सुनील से मिलवाया. उस समय मैं यूके जाने के लिए एक एजेंसी को तीन लाख रुपये दे चुकी थी और इसी तरह मेरी पहचान श्रेया से हुई. उन्होंने कहा कि वो मुझे प्रोड्यूसर ए.के. सुनील से मिलवाएंगी और फिल्मों में एक्टिंग का मौका दिलवाएंगी. मैं दुबई के एक होटल में उनके साथ इंटरव्यू के लिए गई थी, जहां उन्होंने मेरा यौन उत्पीड़न किया'.
महिला ने आगे कहा, 'उसके बाद कुछ मुद्दे शुरू हुए, एक्टर निविन पॉली, बीनू, बशीर और कुट्टन- ये तीन गुंडे आए और मुझे तीन दिनों के लिए एक कमरे में बंद कर दिया और मेरे साथ मारपीट की'. उनका ये भी दावा है कि उन्होंने दुबई में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सबूतों के अभाव में मामले को आगे नहीं बढ़ाया गया. एफआईआर दर्ज होने के कुछ घंटों बाद पॉली ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन पर लगे आरोप 'पूरी तरह से झूठ' थे. उन्होंने कहा- मैं इन आरोपों को झूठा साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं और जिम्मेदार लोगों को सामने लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाऊंगा. आपकी चिंताओं के लिए धन्यवाद बाकी को कानूनी रूप से निपटाया जाएगा'.