मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग में बीती 14 अप्रैल को शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स हुआ था. इस मुकाबले में केकेआर ने एलएसजी को एक तरफा हार दी और टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की. यह मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में हुआ था. खुद शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्टेडियम पहुंचकर मैच का मजा लिया था. यहां, सुहाना खान के साथ उनकी बेस्टी अनन्या पांडे भी पहुंची थीं. सुहाना खान ने अब स्टेडियम से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही इन तस्वीरों में वह अपनी बेस्टी अनन्या संग भी नजर आ रही हैं.
पवेलियन से इन तस्वीरों को शेयर कर सुहाना ने लिखा है, 'घर में जीत'. इन तस्वीरों में एक जीआईएफ भी है, जिसमें सुहाना खान को राहत की सांस लेते देखे जा रहा है. सुहाना खान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में मैच देखने अपनी बेस्टी अनन्या पांडे के साथ पहुंची थीं.
बता दें, शाहरुख खान ने भी अपनी टीम की जीत को खुलकर इन्जॉय किया और फिर मैदान में जाकर अपने फैंस का अभिवादन किया. आईपीएल 2024 में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 167 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं, इसके जवाब में केकेआर ने 2 विकेट खोकर 16 वें ओवर में मैच अपने नाम किया.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान को पिछली बार फिल्म जवान में देखा गया था. इसके बाद एक्टर को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है. साल 2024 आधा गुजरने वाला है, लेकिन किंग खान को लेकर अभी तक किसी भी फिल्म का एलान नहीं हुआ है. हालांकि कहा जा रहा है कि वह किंग और टाइगर वर्सेज पठान में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें : ईद पर शाहरुख खान ने लिया था 'पठान' लुक, 'मन्नत' के अंदर से आई 'किंग खान' की अनदेखी तस्वीर - Shah Rukh Khan Eid