ETV Bharat / entertainment

11 साल छोटी सना जावेद को शोएब मलिक ने बनाया अपनी दुल्हन, जानें कौन हैं ये पाक हसीना - शोएब मलिक और सना जावेद शादी

Who is Sana Javed? : पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक लिए बिना पाकिस्तानी तलाकशुदा एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है. जानें कौन है ये पाक हसीना ?

Who is Sana Javed?
शोएब मलिक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 5:03 PM IST

मुंबई : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक की चर्चा के बीच एक और निकाह रचा लिया है. शोएब ने इस बार पाकिस्तानी 'टीवी एक्ट्रेस सना जावेद को अपना हमसफर चुना है. शोएब और सना ने अपने निकाह की तस्वीरें आज 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर कर हंगामा मचा दिया है. अब सोशल मीडिया पर शोएब-सना के निकाह की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैंस शादी की बधाईयां दे रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं इस पूर्व क्रिकेटर की यह पाक हसीना वाइफ.

खुद से 11 साल छोटी को बनाया दुल्हन

41 साल के शोएब मलिक ने उम्र में खुद से 11 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है. 30 साल की पाक एक्ट्रेस सना जावेद का जन्म 25 मार्च 1993 में सऊदी अरब के जेद्दहा में हुआ था. एक्ट्रेस का परिवार हैदराबाद दक्कन से है. एक्ट्रेस ने कराची यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. सना साल 2012 से अभिनय जगत से जुड़ी हुई हैं.

Who is Sana Javed?
सना जावेद और उमैर जसवाल
Who is Sana Javed?
सना जावेद के पूर्व पति उमैर जसवाल

तलाकशुदा है शोएब की नई पत्नी

बता दें, सना का यह पहला निकाह नहीं है. इससे पहले साल 2020 में एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी सिंगर, सॉन्ग राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर उमैर जसवाल से निकाह किया था और निकाह के तीन साल बाद यानि 2023 में ही तलाक ले लिया. इसके बाद शोएब संग चुपचाप डेंटिग कर एक्ट्रेस ने शादी रचा ली.

शोएब मलिक की तीसरी पत्नी बनीं सना

बता दें, बता दें, शोएब मलिक ने पहला निकाह आयशा सिद्दीकी (2002) में किया था. शोएब की पहली शादी 8 साल चली और 2010 में तलाक हो गया. इसके बाद शोएब ने साल 2010 में भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी रचाई और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शोएब ने बिना तलाक लिए ही सना जावेद संग तीसरी शादी रचाई है.

सना जावेद का करियर

सना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर कई विज्ञापनों में काम किया. वहीं साल 2012 में सना ने 'मेरा पहला प्यार' सीरियल में सपोर्टिंग रोल किया. इसी साल एक्ट्रेस को 'शहर-ए-जात' शो में एक छोटे से रोल में देखा गया.

साल 2016 में सना ने हम टीवी के रोमांटिक ड्रामा 'जरा याद कर' में जाहिद अहमद और युम्ना जैदी के अपोजिट नेगेटिव रोल प्ले किया, जिससे उन्हें घर-घर पहचान मिली.

टीवी की स्टार हैं सना

इसके अगले साल 2017 में सना ने सोशल-कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'मेहरूनिसा वी लव यू' में काम किया. इसमें वह एक्टर दानिश तैमूर के अपोजिट दिखी थीं. इसी साल एक्टर बिलाल अशरफ के अपोजिट 'रंगरेजा' में दिखीं. इसके बाद रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'खानी' में खानी के रोल से सना को बड़ी पहचान मिली.

साल 2019 में आई 'रुसवाई' में सना ने एक रेप सर्वाइवर का शानदार रोल प्ले किया, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफे मिलीं. वहीं, इस रोल के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस क्रिटिक्स का पाकिस्तान इंटरनेशनल स्क्रीन अवार्ड मिला.

साल 2020 में रमजान स्पेशल रियलिटी शो 'जीतो पाकिस्तान लीग' में उन्हें टीम इस्लामाबाद ड्रैगन्स की टीम का कप्तान चुना गया. साल 2021 में एक्ट्रेस ने टीवी सीरीज 'डंक' में एक ऐसी यूनिवर्सिटी छात्रा का रोल प्ले किया, जो अपने प्रोफेसर पर रेप का झूठा आरोप लगाती है. इस सीरीज को नेगेटिव रिव्यू मिला था, लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

सना ने अपने 12 साल के करियर में 24 टीवी सीरीज और 4 म्यूजिक वीडियो में काम किया है. एक्ट्रेस को म्यूजिक वीडियो 'खैर मंगदा' (2015), 'कुबूल है' और 'तेरे बिना' (2017) और 'हमें प्यार है पाकिस्तान से' (2018) में देखा गया. 'खैर मंगदा' और 'हमें प्यार है पाकिस्तान से' को पॉपुलर पाक सिंगर आतिफ असलम ने गाया है.

सना जावेद को मिले अवार्ड्स

सना को साल 2019 में 'खानी' के लिए लक्स स्टाइल अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर और बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. वहीं, साल 2020 में PISA अवार्ड्स में 'रुसवाई' के लिए सना ने बेस्ट एक्ट्रेस किटिक्स अवार्ड अपने नाम किया था. वहीं, साल 2021 में 'रुसवाई' के लिए ही एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का पीपुल च्वॉइस अवार्ड्स मिला था.

ये भी पढे़ं : सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने सना जावेद से की तीसरी शादी

मुंबई : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक की चर्चा के बीच एक और निकाह रचा लिया है. शोएब ने इस बार पाकिस्तानी 'टीवी एक्ट्रेस सना जावेद को अपना हमसफर चुना है. शोएब और सना ने अपने निकाह की तस्वीरें आज 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर कर हंगामा मचा दिया है. अब सोशल मीडिया पर शोएब-सना के निकाह की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैंस शादी की बधाईयां दे रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं इस पूर्व क्रिकेटर की यह पाक हसीना वाइफ.

खुद से 11 साल छोटी को बनाया दुल्हन

41 साल के शोएब मलिक ने उम्र में खुद से 11 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है. 30 साल की पाक एक्ट्रेस सना जावेद का जन्म 25 मार्च 1993 में सऊदी अरब के जेद्दहा में हुआ था. एक्ट्रेस का परिवार हैदराबाद दक्कन से है. एक्ट्रेस ने कराची यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. सना साल 2012 से अभिनय जगत से जुड़ी हुई हैं.

Who is Sana Javed?
सना जावेद और उमैर जसवाल
Who is Sana Javed?
सना जावेद के पूर्व पति उमैर जसवाल

तलाकशुदा है शोएब की नई पत्नी

बता दें, सना का यह पहला निकाह नहीं है. इससे पहले साल 2020 में एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी सिंगर, सॉन्ग राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर उमैर जसवाल से निकाह किया था और निकाह के तीन साल बाद यानि 2023 में ही तलाक ले लिया. इसके बाद शोएब संग चुपचाप डेंटिग कर एक्ट्रेस ने शादी रचा ली.

शोएब मलिक की तीसरी पत्नी बनीं सना

बता दें, बता दें, शोएब मलिक ने पहला निकाह आयशा सिद्दीकी (2002) में किया था. शोएब की पहली शादी 8 साल चली और 2010 में तलाक हो गया. इसके बाद शोएब ने साल 2010 में भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी रचाई और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शोएब ने बिना तलाक लिए ही सना जावेद संग तीसरी शादी रचाई है.

सना जावेद का करियर

सना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर कई विज्ञापनों में काम किया. वहीं साल 2012 में सना ने 'मेरा पहला प्यार' सीरियल में सपोर्टिंग रोल किया. इसी साल एक्ट्रेस को 'शहर-ए-जात' शो में एक छोटे से रोल में देखा गया.

साल 2016 में सना ने हम टीवी के रोमांटिक ड्रामा 'जरा याद कर' में जाहिद अहमद और युम्ना जैदी के अपोजिट नेगेटिव रोल प्ले किया, जिससे उन्हें घर-घर पहचान मिली.

टीवी की स्टार हैं सना

इसके अगले साल 2017 में सना ने सोशल-कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'मेहरूनिसा वी लव यू' में काम किया. इसमें वह एक्टर दानिश तैमूर के अपोजिट दिखी थीं. इसी साल एक्टर बिलाल अशरफ के अपोजिट 'रंगरेजा' में दिखीं. इसके बाद रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'खानी' में खानी के रोल से सना को बड़ी पहचान मिली.

साल 2019 में आई 'रुसवाई' में सना ने एक रेप सर्वाइवर का शानदार रोल प्ले किया, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफे मिलीं. वहीं, इस रोल के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस क्रिटिक्स का पाकिस्तान इंटरनेशनल स्क्रीन अवार्ड मिला.

साल 2020 में रमजान स्पेशल रियलिटी शो 'जीतो पाकिस्तान लीग' में उन्हें टीम इस्लामाबाद ड्रैगन्स की टीम का कप्तान चुना गया. साल 2021 में एक्ट्रेस ने टीवी सीरीज 'डंक' में एक ऐसी यूनिवर्सिटी छात्रा का रोल प्ले किया, जो अपने प्रोफेसर पर रेप का झूठा आरोप लगाती है. इस सीरीज को नेगेटिव रिव्यू मिला था, लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

सना ने अपने 12 साल के करियर में 24 टीवी सीरीज और 4 म्यूजिक वीडियो में काम किया है. एक्ट्रेस को म्यूजिक वीडियो 'खैर मंगदा' (2015), 'कुबूल है' और 'तेरे बिना' (2017) और 'हमें प्यार है पाकिस्तान से' (2018) में देखा गया. 'खैर मंगदा' और 'हमें प्यार है पाकिस्तान से' को पॉपुलर पाक सिंगर आतिफ असलम ने गाया है.

सना जावेद को मिले अवार्ड्स

सना को साल 2019 में 'खानी' के लिए लक्स स्टाइल अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर और बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. वहीं, साल 2020 में PISA अवार्ड्स में 'रुसवाई' के लिए सना ने बेस्ट एक्ट्रेस किटिक्स अवार्ड अपने नाम किया था. वहीं, साल 2021 में 'रुसवाई' के लिए ही एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का पीपुल च्वॉइस अवार्ड्स मिला था.

ये भी पढे़ं : सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने सना जावेद से की तीसरी शादी
Last Updated : Jan 20, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.