ETV Bharat / entertainment

कौन हैं जसवीन संघा जो 'फ्रेंड्स' एक्टर मैथ्यू पेरी के डेथ केस में हुई अरेस्ट?, 'केटामिन क्वीन' के नाम से हैं मशहूर - Who is Jasveen Sangha - WHO IS JASVEEN SANGHA

Matthew Perry Death Case : 'केटामिन क्वीन' जसवीन संघा को 'फ्रेंड्स' एक्टर मैथ्यू पेरी के डेथ केस में गिरफ्तार किया गया है. जसवीन को बड़ा ड्रग्स डीलर बताया जा रहा है, जिसकी ओवरडोज से एक्टर की मौत हुई थी. आइए जानते हैं कौन हैं ये हसीना?

Who is Jasveen Sangha
मैथ्यू पेरी (Etv Bharat AP)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 16, 2024, 11:29 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 12:15 PM IST

मुंबई : 'फ्रेंड्स' एक्टर मैथ्यू पेरी की अक्टूबर 2023 में केटामिन की ओवरडोज की वजह से 54 साल की उम्र में मौत हो गई थी. वहीं, एक्टर की मौत के मामले में बीती 15 अगस्त को पांच लोगों को पुलिस ने धरा है. इसमें डॉक्टर्स, पेरी के असिस्टेंट और जसवीन संघा का नाम शामिल है. एपी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसवीन संघा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 28 अक्टूबर 2023 को पेरी का शव उनके लॉस एंजिलेस वाले घर के हॉट टब में मिला था. शुरुआती जांच में कहा गया था कि एक्टर की मौत केटामिन की ओवरडोज के चलते टब डूबने की वजह से हुआ था. आइए जानते हैं इस मामले की सबसे संदिग्ध कथित अपराधी जसवीन संघा कौन हैं?

आइए जानते हैं आखिर कौन हैं जसवीन संघा?

कोर्ट फाइलिंग के मुताबिक, जसवीन का निकनेम 'केटामीन क्वीन' है और एक्ट्रेस का नॉर्थ हॉलीवुड रेजीडेंस ड्रग्स केटामिन के लिए फेमस है, जिससे मैथ्यू पेरी की मौत हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 41 साल की संघा पर 11 हजार यूएस डॉलर में 5 जगहों पर केटामिन की बिक्री का आरोप है. यह कहा गया है कि संघा केटामिन के जानलेवा परिणाम से भी वाकिफ थीं. कैलिफोर्निया सेंट्रल जिले की अटोर्नी मार्टिन एस्ट्रैडा ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान संघा के घर को ड्रग्स का बिक्री केंद्र बताया है.

फेडरल इंडिक्टमेंट के मुताबिक, संघा के पास ब्रिटिश और अमेरिकन दो सिटिजनशिप है. उनके घर में मेथामफेटामाइन, कोकीन और ड्रग्स प्रिस्क्रिप्शन बरामद हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो संघा इस धंधे में साल 2019 से है और वह पहली बार मार्च 2024 में चर्चा में आईं, जब उन्हें मेथामफेटामाइन की बिक्री के चलते पकड़ा गया था. संधा के घर पर रेड के दौरान फेडरल एजेंट्स को लिक्विड केटामिन की 79 बोतलें और तकरीबन 2 हजार मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद हुई थी. संघा पर ड्रग्स सेलिंग के चलते 5 बार आरोप लगे हैं. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघा के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाए तो उनका लाइफस्टाइल बहुत ही ज्यादा हाई-फाई है.

वहीं, दिसंबर 2023 में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यू पेरी की मौत केटामिन से हुई है. केटामिन की ओवरडोज की वजह से मैथ्यू का दिमागी संतुलन कमजोर पड़ गया और टब में नहाने के दौरान उनकी डूबकर मौत हो गई. पेरी के बारें बता दें, उन्होंने 'फ्रेंड्स' में शानदार रोल प्ले किया था, जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा 'चैंडलर बिंग' में उनके किरदार ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया था. पेरी का अंतिम संस्कार 3 नवंबर 2023 को लॉस एंजिलेस के फॉरेस्ट लॉन चर्च ऑफ द हिल्स में हुआ था. यहां, एक्टर ने 'फ्रेंड्स' की शूटिंग भी की थी.

ये भी पढे़ं :

Matthew Perry: फ्रेंड्स फेम मैथ्यू पेरी की मौत पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने जताया दुख, जानें मौत का कारण


Joan Evans Dies : मैथ्यू पेरी के बाद अब इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में पसरा मातम


Matthew Perry Passes Away: आलिया भट्ट ने 'F.R.I.E.N.D.S.' एक्टर मैथ्यू पेरी के निधन पर जताया शोक


मुंबई : 'फ्रेंड्स' एक्टर मैथ्यू पेरी की अक्टूबर 2023 में केटामिन की ओवरडोज की वजह से 54 साल की उम्र में मौत हो गई थी. वहीं, एक्टर की मौत के मामले में बीती 15 अगस्त को पांच लोगों को पुलिस ने धरा है. इसमें डॉक्टर्स, पेरी के असिस्टेंट और जसवीन संघा का नाम शामिल है. एपी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसवीन संघा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 28 अक्टूबर 2023 को पेरी का शव उनके लॉस एंजिलेस वाले घर के हॉट टब में मिला था. शुरुआती जांच में कहा गया था कि एक्टर की मौत केटामिन की ओवरडोज के चलते टब डूबने की वजह से हुआ था. आइए जानते हैं इस मामले की सबसे संदिग्ध कथित अपराधी जसवीन संघा कौन हैं?

आइए जानते हैं आखिर कौन हैं जसवीन संघा?

कोर्ट फाइलिंग के मुताबिक, जसवीन का निकनेम 'केटामीन क्वीन' है और एक्ट्रेस का नॉर्थ हॉलीवुड रेजीडेंस ड्रग्स केटामिन के लिए फेमस है, जिससे मैथ्यू पेरी की मौत हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 41 साल की संघा पर 11 हजार यूएस डॉलर में 5 जगहों पर केटामिन की बिक्री का आरोप है. यह कहा गया है कि संघा केटामिन के जानलेवा परिणाम से भी वाकिफ थीं. कैलिफोर्निया सेंट्रल जिले की अटोर्नी मार्टिन एस्ट्रैडा ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान संघा के घर को ड्रग्स का बिक्री केंद्र बताया है.

फेडरल इंडिक्टमेंट के मुताबिक, संघा के पास ब्रिटिश और अमेरिकन दो सिटिजनशिप है. उनके घर में मेथामफेटामाइन, कोकीन और ड्रग्स प्रिस्क्रिप्शन बरामद हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो संघा इस धंधे में साल 2019 से है और वह पहली बार मार्च 2024 में चर्चा में आईं, जब उन्हें मेथामफेटामाइन की बिक्री के चलते पकड़ा गया था. संधा के घर पर रेड के दौरान फेडरल एजेंट्स को लिक्विड केटामिन की 79 बोतलें और तकरीबन 2 हजार मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद हुई थी. संघा पर ड्रग्स सेलिंग के चलते 5 बार आरोप लगे हैं. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघा के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाए तो उनका लाइफस्टाइल बहुत ही ज्यादा हाई-फाई है.

वहीं, दिसंबर 2023 में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यू पेरी की मौत केटामिन से हुई है. केटामिन की ओवरडोज की वजह से मैथ्यू का दिमागी संतुलन कमजोर पड़ गया और टब में नहाने के दौरान उनकी डूबकर मौत हो गई. पेरी के बारें बता दें, उन्होंने 'फ्रेंड्स' में शानदार रोल प्ले किया था, जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा 'चैंडलर बिंग' में उनके किरदार ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया था. पेरी का अंतिम संस्कार 3 नवंबर 2023 को लॉस एंजिलेस के फॉरेस्ट लॉन चर्च ऑफ द हिल्स में हुआ था. यहां, एक्टर ने 'फ्रेंड्स' की शूटिंग भी की थी.

ये भी पढे़ं :

Matthew Perry: फ्रेंड्स फेम मैथ्यू पेरी की मौत पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने जताया दुख, जानें मौत का कारण


Joan Evans Dies : मैथ्यू पेरी के बाद अब इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में पसरा मातम


Matthew Perry Passes Away: आलिया भट्ट ने 'F.R.I.E.N.D.S.' एक्टर मैथ्यू पेरी के निधन पर जताया शोक


Last Updated : Aug 16, 2024, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.