ETV Bharat / entertainment

जानें कौन हैं 'फाइटर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद?, जिन्होंने 4 साल में दी लगातार 3 ब्लॉकबस्टर - Fighter director Siddharth Anand

Who is 'Fighter' director Siddharth Anand : 'फाइटर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बीते चार साल में अपनी तीसरी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं सिद्धार्थ आनंद और कौन-सी है वो 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में...

Who is 'Fighter' director Siddharth Anand
जानें कौन हैं 'फाइटर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद?
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 5:51 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के नौजवान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने आज (25 जनवरी 2024) से ठीक एक साल पहले फिल्म 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. सिद्धार्थ ने बॉक्स ऑफिस पर उसी इतिहास को आज एक बार फिर 'फाइटर' से दोहराया है. सिद्धार्थ ने अपने 21 साल के फिल्म डायरेक्शन की 8वीं फिल्म 'फाइटर' से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आगाज किया है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय और ऋषभ साहनी के साथ सिद्धार्थ ने फिल्म 'फाइटर' को बुना है. 'फाइटर' इंडियन सिनेमा की पहली हवाई एक्शन फिल्म है. फाइटर 25 जनवरी को नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई है और इसे चार दिनों का वीकेंड मिला है.

सिद्धार्थ ने इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ दूसरी फिल्म वार (2019) बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. वार ऋतिक रोशन के 23 साल के फिल्मी करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग (475 करोड़) फिल्म है. अब बॉक्स ऑफिस फाइटर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स से कह सकते हैं कि फाइटर ऋतिक के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.

सिद्धार्थ आनंद का फिल्म डायरेक्शन का सफर

वहीं, बात करें सिद्धार्थ के सफल फिल्म डायरेक्शन के सफर की, तो आपको बता दें, सिद्धार्थ ने साल 2004 में फिल्म 'हम तुम' से फिल्म निर्देशन के गुण सीखने शुरू किए थे. सिद्धार्थ की डायरेक्शन डेब्यू फिल्म सलाम नमस्ते (2005) हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ-साथ नौजवानों को खूब पसंद आई थी और इसने फैशन को लेकर एक नया ट्रेंड सेट किया था. इसके बाद सिद्धार्थ ने एक बार फिर सैफ अली खान के साथ फिल्म 'तारा रम पम' (2007) की थी, जिसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. रणबीर कपूर के साथ बचना ए हसीनो (2008) से भी सिद्धार्थ ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, साल 2010 में सिद्धार्थ ने रणबीर कपूर के साथ दूसरी फिल्म अंजाना-अंजानी की थी, जिसमें लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ऋतिक के साथ पहली फिल्म कब की ?

बता दें, साल 2014 में फिल्म बैंग-बैंग से सिद्धार्थ ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन से हाथ मिलाया था. फिल्म बैंग-बैंग ऋतिक रोशन के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाउ फिल्म है, जिसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 332.43 करोड़ रुपये है. इसके बाद साल 2019 में सिद्धार्थ ने ऋतिक के साथ फिल्म वॉर बनाई.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हिट फिल्मों की हैट्रिक

कोविड 19 के बाद सिद्धार्थ ने बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के साथ 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. पठान शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद के अब तक के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है, पठान का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ रुपये है. सिद्धार्थ ने साल 2019 में वार, पठान (2023) और फिर फाइटर (2024) लगातार तीन फिल्में हिट दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हिट की ओर बढ़ रही 'फाइटर'

फाइटर आज 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला दिन पूरा करने जा रही है. फिल्म की ओपनिंग डे की अनुमानित कमाई 25 करोड़ रुपये आंकी गई है. फिल्म फाइटर ने दूसरे दिन (26 जनवरी) के लिए 1.8 लाख टिकट सेल किए हैं. ऐसे में फाइटर का दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन के कलेक्शन से तकरीबन डेढ़ गुना बढ़ने वाला है. फाइटर के दूसरे दिन की कमाई का अनुमान लगाए तो यह 35 से 40 करोड़ रुपये हो सकता है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि सिद्धार्थ बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की हैट्रिक लगा रहे हैं.

बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्में

कुछ खट्टी कुछ मीठी (2001)

मुझसे दोस्ती करोगी (2002)

हम तुम (2004)

कौन हैं सिद्धार्थ आनंद ?

सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. सिद्धार्थ मशहूर डायलॉग और स्क्रीन राइटर इंदर राज के पोते, प्रोड्यूसर बिट्टू आनंद के बेटे और शानदार एक्टर टीनू आनंद के भतीजे हैं. यशराज बैनर के साथ अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ ने अब अपनी प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स खोली है, जिससे पहली फिल्म फाइटर वायकॉम 18 के साथ मिलकर बनाई है. आनंद ने फिल्म प्रोड्यूसर ममता आनंद से शादी रचाई है और इस शादी से उन्हें बेटा रणवीर आनंद हैं.

ये भी पढे़ं :

ऋतिक रोशन की टॉप 5 बिगेस्ट ओपनर फिल्में, क्या 'फाइटर' तोड़ पाएगी इनका रिकॉर्ड, यहां जानें

क्या 'फाइटर' बनेगी ऋतिक रोशन की पहली 500 करोड़ी फिल्म, जानें बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ से खोला खाता ?


हैदराबाद : बॉलीवुड के नौजवान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने आज (25 जनवरी 2024) से ठीक एक साल पहले फिल्म 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. सिद्धार्थ ने बॉक्स ऑफिस पर उसी इतिहास को आज एक बार फिर 'फाइटर' से दोहराया है. सिद्धार्थ ने अपने 21 साल के फिल्म डायरेक्शन की 8वीं फिल्म 'फाइटर' से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आगाज किया है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय और ऋषभ साहनी के साथ सिद्धार्थ ने फिल्म 'फाइटर' को बुना है. 'फाइटर' इंडियन सिनेमा की पहली हवाई एक्शन फिल्म है. फाइटर 25 जनवरी को नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई है और इसे चार दिनों का वीकेंड मिला है.

सिद्धार्थ ने इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ दूसरी फिल्म वार (2019) बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. वार ऋतिक रोशन के 23 साल के फिल्मी करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग (475 करोड़) फिल्म है. अब बॉक्स ऑफिस फाइटर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स से कह सकते हैं कि फाइटर ऋतिक के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.

सिद्धार्थ आनंद का फिल्म डायरेक्शन का सफर

वहीं, बात करें सिद्धार्थ के सफल फिल्म डायरेक्शन के सफर की, तो आपको बता दें, सिद्धार्थ ने साल 2004 में फिल्म 'हम तुम' से फिल्म निर्देशन के गुण सीखने शुरू किए थे. सिद्धार्थ की डायरेक्शन डेब्यू फिल्म सलाम नमस्ते (2005) हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ-साथ नौजवानों को खूब पसंद आई थी और इसने फैशन को लेकर एक नया ट्रेंड सेट किया था. इसके बाद सिद्धार्थ ने एक बार फिर सैफ अली खान के साथ फिल्म 'तारा रम पम' (2007) की थी, जिसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. रणबीर कपूर के साथ बचना ए हसीनो (2008) से भी सिद्धार्थ ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, साल 2010 में सिद्धार्थ ने रणबीर कपूर के साथ दूसरी फिल्म अंजाना-अंजानी की थी, जिसमें लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ऋतिक के साथ पहली फिल्म कब की ?

बता दें, साल 2014 में फिल्म बैंग-बैंग से सिद्धार्थ ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन से हाथ मिलाया था. फिल्म बैंग-बैंग ऋतिक रोशन के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाउ फिल्म है, जिसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 332.43 करोड़ रुपये है. इसके बाद साल 2019 में सिद्धार्थ ने ऋतिक के साथ फिल्म वॉर बनाई.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हिट फिल्मों की हैट्रिक

कोविड 19 के बाद सिद्धार्थ ने बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के साथ 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. पठान शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद के अब तक के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है, पठान का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ रुपये है. सिद्धार्थ ने साल 2019 में वार, पठान (2023) और फिर फाइटर (2024) लगातार तीन फिल्में हिट दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हिट की ओर बढ़ रही 'फाइटर'

फाइटर आज 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला दिन पूरा करने जा रही है. फिल्म की ओपनिंग डे की अनुमानित कमाई 25 करोड़ रुपये आंकी गई है. फिल्म फाइटर ने दूसरे दिन (26 जनवरी) के लिए 1.8 लाख टिकट सेल किए हैं. ऐसे में फाइटर का दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन के कलेक्शन से तकरीबन डेढ़ गुना बढ़ने वाला है. फाइटर के दूसरे दिन की कमाई का अनुमान लगाए तो यह 35 से 40 करोड़ रुपये हो सकता है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि सिद्धार्थ बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की हैट्रिक लगा रहे हैं.

बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्में

कुछ खट्टी कुछ मीठी (2001)

मुझसे दोस्ती करोगी (2002)

हम तुम (2004)

कौन हैं सिद्धार्थ आनंद ?

सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. सिद्धार्थ मशहूर डायलॉग और स्क्रीन राइटर इंदर राज के पोते, प्रोड्यूसर बिट्टू आनंद के बेटे और शानदार एक्टर टीनू आनंद के भतीजे हैं. यशराज बैनर के साथ अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ ने अब अपनी प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स खोली है, जिससे पहली फिल्म फाइटर वायकॉम 18 के साथ मिलकर बनाई है. आनंद ने फिल्म प्रोड्यूसर ममता आनंद से शादी रचाई है और इस शादी से उन्हें बेटा रणवीर आनंद हैं.

ये भी पढे़ं :

ऋतिक रोशन की टॉप 5 बिगेस्ट ओपनर फिल्में, क्या 'फाइटर' तोड़ पाएगी इनका रिकॉर्ड, यहां जानें

क्या 'फाइटर' बनेगी ऋतिक रोशन की पहली 500 करोड़ी फिल्म, जानें बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ से खोला खाता ?


Last Updated : Jan 25, 2024, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.