ETV Bharat / entertainment

WATCH: रकुल-जैकी की शादी से शिल्पा ने शेयर किया यादगार डांस, बोलीं, '15 साल पहले किया वादा निभाया...' - Shilpa Shetty - SHILPA SHETTY

Shilpa Shetty: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिल्पा शेट्टी ने हसबैंड राज कुंद्रा के साथ जमकर डांस किया था. जिसका वीडियो उन्होंने हाल ही में शेयर किया है साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 15 साल पहले जैकी से किया अपना वादा निभाया था.

Shilpa Shetty
शिल्पा शेट्टी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 24, 2024, 1:52 PM IST

मुंबई: न्यूली मेरिड बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस साल 21 फरवरी को शादी की थी. उनकी शादी गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच हुई. इस मौके पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से इसे और भी खास बना दिया. एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने कपल के इस खास दिन पर भांगड़ा करके संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए थे. अभी हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने 15 साल पहले जैकी वादा किया था कि वे उनकी शादी में डांस करेंगी.

15 साल पहले किया वादा निभाया

ब्लैक आउटफिट में शिल्पा और राज कुंंद्रा कमाल के लग रहे थे इसके साथ ही उनका डांस भी कमाल का था. बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी वाइब भी उनके डांस में थी. शेयर किए गए वीडियो में, स्टार जोड़ी को पंजाबी हिट नंबर, मुंडियां टन बचके राहिन पर अपने शानदार भांगड़ा मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'भांगड़ा का भरपूर डोज, जैकी से 15 साल पहले किया गया एक वादा निभाते हुए, जिन्होंने हमारे संगीत में डांस किया था…पता नहीं था कि मेरे हसबैंड इस सुपररर से ऊपरररर परफॉर्मेंस के साथ मुझे कड़ी टक्कर देंगे. आई लव यू जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह.

रकुल-जैकी का आया ये रिएक्शन

उनकी पोस्ट पर रकुल ने कमेंट किया, 'उफफफफ्फ़ और आप दोनों कितने शानदार थे .. आपको ढेर सारा प्यार,' जबकि जैकी ने लिखा, 'ओह्ह वाह! मैंने इसे लाइव देखा था और यह काफी शानदार था. इसके अलावा, शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी और जैकी की बहन दीपशिखा देशमुख ने पोस्ट पर रिएक्शन देते कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी दिए.

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह अपने परिवार की मौजूदगी में 21 फरवरी को विवाह बंधन में बंधे. इस कपल ने दो रीति-रिवाजों से शादी की, एक आनंद कारज और एक सिंधी. जिसमें अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप, वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें:

WATCH: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने सेलिब्रेट कर रहे वन मंथ एनिवर्सरी, कपल ने शेयर किए स्पेशल पोस्ट - Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani

मुंबई: न्यूली मेरिड बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस साल 21 फरवरी को शादी की थी. उनकी शादी गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच हुई. इस मौके पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से इसे और भी खास बना दिया. एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने कपल के इस खास दिन पर भांगड़ा करके संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए थे. अभी हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने 15 साल पहले जैकी वादा किया था कि वे उनकी शादी में डांस करेंगी.

15 साल पहले किया वादा निभाया

ब्लैक आउटफिट में शिल्पा और राज कुंंद्रा कमाल के लग रहे थे इसके साथ ही उनका डांस भी कमाल का था. बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी वाइब भी उनके डांस में थी. शेयर किए गए वीडियो में, स्टार जोड़ी को पंजाबी हिट नंबर, मुंडियां टन बचके राहिन पर अपने शानदार भांगड़ा मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'भांगड़ा का भरपूर डोज, जैकी से 15 साल पहले किया गया एक वादा निभाते हुए, जिन्होंने हमारे संगीत में डांस किया था…पता नहीं था कि मेरे हसबैंड इस सुपररर से ऊपरररर परफॉर्मेंस के साथ मुझे कड़ी टक्कर देंगे. आई लव यू जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह.

रकुल-जैकी का आया ये रिएक्शन

उनकी पोस्ट पर रकुल ने कमेंट किया, 'उफफफफ्फ़ और आप दोनों कितने शानदार थे .. आपको ढेर सारा प्यार,' जबकि जैकी ने लिखा, 'ओह्ह वाह! मैंने इसे लाइव देखा था और यह काफी शानदार था. इसके अलावा, शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी और जैकी की बहन दीपशिखा देशमुख ने पोस्ट पर रिएक्शन देते कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी दिए.

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह अपने परिवार की मौजूदगी में 21 फरवरी को विवाह बंधन में बंधे. इस कपल ने दो रीति-रिवाजों से शादी की, एक आनंद कारज और एक सिंधी. जिसमें अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप, वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें:

WATCH: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने सेलिब्रेट कर रहे वन मंथ एनिवर्सरी, कपल ने शेयर किए स्पेशल पोस्ट - Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.