मुंबई: फिल्ममेकर रितेश सिधवानी की मां लीलू सिधवानी का 17 मई को निधन हो गया. उन्हें मुंबई के खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. इसी के चलते रविवार को शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ मुंबई स्थित रितेश के घर उनसे मिलने गए. उनके साथ फिल्ममेकर करण जौहर को भी स्पॉट किया गया.
रितेश के रेसीडेंस पर स्पॉट हुए शाहरुख खान
रितेश फरहान अख्तर के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट के को फाउंडर हैं. रविवार को पैपराजी ने शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर की कार को उनके आवास से बाहर निकलते देखा. उनके साथ शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी अलग कार में नजर आईं. शनिवार को सैफ अली खान और करीना कपूर रितेश के घर देखा गया. उनके साथ ही फिल्म मेकर फरहान अख्तर और जोया अख्तर ,कुणाल खेमू और सोहा अली खान को भी सिधवानी के रेसीडेंस पर देखा गया.
रितेश की मां का अंतिम संस्कार 18 मई को सांताक्रूज हिंदू शमशान में हुआ. परिवार ने एक ऑफिशियल नोट जारी किया, जिसमें लिखा था, 'हमें 17 मई 2024 को श्रीमती लीलू सिधवानी के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है. प्रार्थना 18 मई 2024 को की जाएगी. दोपहर 3.15 बजे क्वांटम पार्क आरजी लेवल पर. शाम 4.30 बजे सांताक्रूज हिंदू श्मशान में अंतिम संस्कार किया जाएगा. शाहरुख ने रितेश के साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें डॉन, डॉन 2 और रईस शामिल हैं. एक्टर को पिछली बार राजकुमार हिरानी की डंकी में देखा गया था.