मुंबई : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस वक्त बी-टाउन में सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूट रहे हैं. दरअसल, कपल आने वालेदिनों में शादी करने जा रहा है. हाल ही में रकुल-जैकी ने फैमिली और दोस्तों संग थाईलैंड में बैचलर पार्टी इन्जॉय की थी. वहीं, अब बीती रात इस खूबसूरत कपल को शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर आज 9 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की बीती रात हुई स्क्रीनिंग पर साथ में देखा गया था. यहां, जैसे ही कपल रेड कार्पेट पर पहुंचा, वैसे ही पैप्स ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर कपल का रिएक्शन देखने का लायक है.
शादी मुबारक पर हो मुस्कुरा दीं रकुल
बता दें, बीती रात मुंबई में हुई तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की स्क्रीनिंग पर कई बॉलीवुड स्टार्स और फिल्म निर्माताओं ने दस्तक दी थी. इस मौके पर शाहिद कपूर और कृति सेनन भी अपनी फैमिली के साथ मौजूद थे. वहीं, रकुल जैकी की बात करें तो वह ग्रीन कलर की फ्लोरल मिनी ड्रेस पर लॉन्ग बूट पहनकर पहुंची थी. इस लुक में रकुल प्रीत सिंह किसी हॉट हसीना से कम नहीं लग रही थीं. वहीं, जैकी को ऑल ब्लैक स्टाइल में कूल लुक में देखा जा रहा था. वहीं, जैकी ने सिर पर डार्क ब्राउन हैट भी लगाई हुई थी.
वहीं, जब पैप्स ने रेड कार्पेट पर रकुल जैकी के आते ही कहा शादी मुबारक हो, तो कपल के चेहरे पर मीठी-मीठी मुस्कान दौड़ पड़ी. वहीं, रकुल शर्मा कर वहां से चली गईं.
कब है कपल की शादी ?
बता दें, रकुल और जैकी मुंबई या राजस्थान के किसी शादी महल में नहीं, बल्कि गोवा के खूबसूरत बीचों के बीच शादी रचाने जा रहे हैं. रकुल-जैकी की शादी 21 फरवरी को गोवा में फैमिली और खास रिश्तेदारों के बीच होगी. शादी के अगले दिन 22 फरवरी को कपल बी-टाउन स्टार्स को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने जा रहा है, जिसमें अक्षय कुमार, सलमान खान और अजय देवगन समेत कई बड़ी हस्तियां नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें : WATCH : 'तेरी बातों में...' की स्क्रीनिंग पर नई गर्लफ्रेंड संग दिखे ईशान खट्टर, एक्स जाह्नवी कपूर से हुआ आमना-सामना ? |