मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्वांत्र्य वीर सावरकर की रिलीज डेट का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. हाल ही में रणदीप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने एक जबरदस्त वीडियो के साथ रिलीज डेट अनाउंस की. वीडियो में रणदीप को कहते हुए सुना जा सकता है,'मुझे गांधी से नहीं अहिंसा से नफरत है'.
जानें कब होगी फिल्म रिलीज
रणदीप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, 'भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दो हीरों में से एक को बहुत माना जाता है वहीं दूसरे को इतिहास से ही हटा दिया गया, शहीद दिवस पर इतिहास फिर से लिखा गया. स्वातंत्र्य वीर सावरकर सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है'. वहीं रणदीप की आवाज वीडियो में भी सुनी जा सकती है जिसमें वे कहते हैं,'मुझे गांधी से नहीं अहिंसा से नफरत है'.
रणदीप का निर्देशन में डेब्यू
फिल्म के फर्स्ट लुक ने काफी चर्चा बटोरी थी, इसके साथ ही फिल्म के टीजर को भी फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया. बता दें कि 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को रणदीप खुद ही डायरेक्ट कर रहे हैं. वीर सावरकर के साथ ही पहली बार निर्देशन में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं. रणदीप के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, अमित सियाल जैसे कलाकार भी खास रोल प्ले कर रहे हैं.
रणदीप ने हाल ही में अपनी मणिपुरी शादी को लेकर भी खूब चर्चा बटोरी थी. वहीं हाल ही में वे अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे. अब फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है जो 22 मार्च को रिलीज होने जा रही है.