मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद कपल मीडिया के सामने आए और उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया है. इतना ही नहीं, न्यूलीवेड कपल ने अपनी ग्रैंड शादी की मनमोहक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद फैंस ने बधाइयां और शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी. अब, शादी से रकुल की विदाई का एक मनमोहक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
शादी के बाद, रकुल प्रीत सिंह ने आज, 22 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोगों से मिल रही शुभकामनाओं को साझा कर रही हैं. इन्हीं स्टोरीज में से एक पोस्ट में रकुल प्रीत की विदाई की झलक देखने को मिला है.
वीडियो को रकुल की किसी खास दोस्त ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार रकुलप्रीत. आपने बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं.' इसके लिए रकुल ने अपने दोस्त को धन्यवाद कहा है. क्लिप में रकुल का खुशी-खुशी से विदाई करते हुए देखा जा सकता है. दुल्हन बनी रकुल को खुशी से चावल उछालते हुए दिखाया गया है.
सोशल मीडिया जैकी भगनानी की बारात का भी वीडियो सामने आया है. दूल्हा बने जैकी भगनानी को कार में बैठे बारातियों के साथ देखा जा सकता है. 21 फरवरी को, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा के शानदार आईटीसी ग्रैंड होटल में अपनी भव्य शादी की. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने विशेष दिन की मनमोहक तस्वीरें साझा करते हुए अपने मिलन की घोषणा की. उनके शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर-अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप समेत बी-टाउन के कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे.