हैदराबाद : इंडियन सिनेमा के 'जेलर' रजनीकांत हर दिन किसी ना किसी तरीके से अपनी मास फैन फॉलोइंग का दिल जीत लेते हैं. रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म 'वेट्टियान' से चर्चा में हैं. रनजीकांत अपनी इस एक्शन फिल्म की शूटिंग बहुत तेजी से कर रहे हैं. 'जेलर' से धमाका करने के बाद रजनीकांत एक बार फिर अपने फैंस के लिए एक्शन डोज लेकर आ रहे हैं. इससे पहले 'थलाइवा' रजनीकांत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रनजीकांत को फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सुपरस्टार के अंदाज की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने आंध्र प्रदेश के कडापा से फ्लाइट ली थी और इकोनॉमी क्लास में हवाई सफर किया था. यह देखने के बाद फ्लाइट में यात्री और सोशल मीडिया पर उनके फैंस शॉक्ड हो गये हैं.
एक फैन ने रनजीकांत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उनके लिए लिखा है, मैंने भगवान को नजदीक से देखा'. साथ ही इस फैन ने इस कैप्शन के साथ हाथ जोड़ने का इमोजी भी शेयर किया. यह फैन रजनीकांत की बगल में बैठा है. कुछ दिन पहले रजनीकांत को हैदराबाद एयरपोर्ट भी देखा गया था.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रजनीकांत विंडो सीट पर बैठे हैं. सुपरस्टार ने बेज कलर पैंट पर ब्लू शर्ट पहनी हुई है. हाल ही में रजनीकांत का फिल्म वेट्टियान से पुलिस की वर्दी में भी एक वीडियो वायरल हुआ था. कहा जा रहा था कि फिल्म में रजनीकांत एक मुस्लिम पुलिस मैन के रोल में दिखेंगे.
बता दें, वेट्टियान अपने अंतिम चरण में है. कहा जा रहा है कि फिल्म इस महीने यानी मार्च में पूरी हो जाएगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, राणा दग्गुबती, मंजू वॉरियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन अहम रोल में होंगे. एक बार फिर रनजीकांत की फिल्म में 'वाय दिस कोलावरी' फेम कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्रर म्यूजिक देंगे.
अनंत राधिका के प्री-वेडिंग बैश में रजनीकांत?
बता दें, आज 1 मार्च से मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश शुरू होने जा रहा है. इसमें रजनीकांत को सपरिवार न्योता गया है. अब देखना है कि क्या रजनीकांत बी-टाउन की इस चकाचौंध पार्टी में जाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें : WATCH: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग के लिए जामनर पहुंचे रणबीर-दीपिका, 'मस्तानी' को भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिखे 'बाजीराव' |