मुंबई : मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की चर्चा अभी तक जारी है. बीती 1 से 3 मार्च तक गुजराज के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का प्रोग्राम चला और इसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने जमकर जश्न किया. वहीं, स्टार्स के साथ-साथ अंबानी फैमिली ने भी अपनी परफॉर्मेंस से अपने मेहमानों का दिल जीता. अब तीन दिन चले इस मेगा इवेंट से अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी और बहन ईशा की डांस परफॉर्मेंस ने मेहमानों का मनोरंजन किया. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मां-बेटी ने डांस बांधा समा
नीता अंबानी गोल्डन-सिल्वर शिमरी साड़ी और ईशा शिमरी गोल्डन ड्रेस में दिख रही हैं. मां-बेटी ने वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म कलंक के सॉन्ग घर मोरे परदेसिया पर एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दी. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह नीता अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत करती हैं और फिर बाद में उनकी बेटी ईशा ने उन्हें स्टेज पर ज्वॉइन करती हैं. मां-बेटी ने इस खूबसूरत गाने पर शानदार मूव्स और स्टाइल के साथ डांस किया है.
3 दिनों तक चला था मेगा-इवेंट
बता दें, अनंत-राधिका की शादी जुलाई 2024 में होगी और इससे पहले तीन दिन वेडिंग फेस्टिविटिज का प्रोग्राम हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं, वर्ल्ड रिचेस्ट लिस्ट में शामिल बिल गेट्स और मेटा (फेसबुक- इंस्टाग्राम) के मालिक मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे थे. वहीं, ग्लोबल पॉप स्टार रिहाना को भी यहां परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था.