मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में कियारा आडवाणी दिखाई देंगी. शूटिंग शुरू होने से पहले हाल ही में कियारा आडवाणी को स्टाइल लुक में एक्सेल ऑफिस के बाहर देखा गया. अभी कुछ दिन पहले ही डॉन 3 के मेकर्स ने फिल्म के बारे में रोमांचक अपडेट के साथ सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं.
एक्सेल ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं कियारा
कुछ समय पहले अवेटेड फिल्म डॉन 3 में फीमेल लीड कियारा आडवाणी को एक्सेल ऑफिस के बाहर देखा गया. पैप्स द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, एक्ट्रेस को अपनी शानदार ड्राइव से बाहर आते देखा जा सकता है, कियारा का पैप्स ने अच्छे स्वागत किया और उनकी तस्वीरें लीं. 'सत्यप्रेम की कथा' एक्ट्रेस ने पैपराजी को वेव किया वहीं फैंस के लिए कुछ तस्वीरें भी दीं. डॉन फ्रेंचाइजी में एंट्री होने के बाद यह पहली बार है कि एक्ट्रेस को ऑफिस का दौरा करते देखा गया है. इस दौरान उन्होंने ग्रे कलर का क्रॉप टॉप और खुले बालों के साथ व्हाईट पैंट पहना जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कियारा ने अपने लुक को स्टाइलिश आईवियर और एलिगेंट हील्स के साथ पूरा किया.
फैंस हैं एक्साइटेड
अभी कुछ दिन पहले ही फरहान अख्तर ने फिल्म की तीसरी किस्त में रणवीर सिंह के साथ डॉन यूनिवर्स में मुख्य भूमिका के रूप में कियारा आडवाणी का स्वागत करते हुए एक स्पेशल अनाउंसमेंट करके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया. जिस पर कियारा ने रिएक्ट किया, 'प्रतिष्ठित डॉन फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर और इस टैलेंटेड टीम के साथ काम करके रोमांचित हूं'. फरहान अख्तर का लक्ष्य अगस्त या सितंबर 2024 के आसपास डॉन 3 की शूटिंग शुरू करना है.