मुंबई: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस पर्सन, फिल्म और टीवी शोज निर्माता एकता कपूर ने (शुक्रवार, 26 जनवरी) को मुंबई में अपने बेटे रवि कपूर का पांचवां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एकता कपूर के लाडले की बर्थडे पार्टी में फिल्म से लेकर टीवी जगत के भी तमाम सितारों ने अपने बच्चों के साथ शिरकत की. इस पार्टी में करीना कपूर-सैफ अली खान के बेटे जहांगीर से लेकर करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही के साथ ही अन्य सेलिब्रिटीज के बच्चे शामिल होते नजर आए.
बता दें कि पावरहाउस फिल्म और टीवी निर्माता एकता कपूर ने अपने बेटे रवि का जन्मदिन शानदार अंदाज जश्न मनाया. फिल्म और टीवी जगत के तमाम सितारे रवि कपूर के बर्थडे पार्टी में अपनी फैमिली-बच्चों के साथ पहुंचे और एकता कपूर के लाडले को विश किया. गेस्ट लिस्ट में करीना कपूर-सैफ अली खान के बेटे जहांगीर, करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही के साथ ही अन्य स्टार किड्स भी पहुंचे.
शानदार पार्टी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपने बच्चों के साथ नजर आईं. बर्थडे पार्टी में एकता कपूर एक शानदार ब्लैक फ्लावर प्रिंंट को-ऑर्ड सेट पहने नजर आईं, जिसमें वह अपनी सुंदरता बिखेरती नजर आ रही थीं. वहीं, उनका लाडला रवि कपूर व्हाइट कलर की आउटफिट में क्यूट लग रहा था. सितारों से सजी पार्टी में यश और रूही आईसक्रीम खाते नजर आ रहे थे. एकता कपूर फैमिली के साथ एक वीडियो में केक काटती नजर आ रही हैं, जिसमें उनके पिता जीतेंद्र रवि को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. वहीं, एकता के भाई और एक्टर तुषार कपूर पार्टी में अपने कूल अंदाज में पहुंचे.