मुंबई: वरुण धवन की वीडी 18 के अपडेट का लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को जवान फेम डायरेक्टर एटली बना रहे हैं. अब आखिरकार फिल्म का फर्स्ट लुक और इसकी रिलीज डेट साथ में अनाउंस कर दी गई है. हाल ही में वरुण धवन और एटली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडी 18 का नाम अनाउंस किया, इसे बेबी जॉन नाम दिया गया है. वहीं फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
एटली ने की निर्देशित
जवान के बाद निर्देशक एटली एक और धमाका लेकर आए हैं वो भी वरुण धवन के साथ. इस फिल्म को पहले वीडी 18 नाम दिया गया है टेंपररी तौर पर वहीं अब हाल ही में फिल्म को उसका नाम मिल गया है- 'बेबी जॉन'. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल प्ले करेंगे. रिलीज हुए फर्स्ट लुक में वरुण का लुक धमाकेदार लग रहा है. एटली की यह फिल्म एक्शन पैक्ड होगी. जिसमें हम वरुण को लंबे समय बाद एक्शन मोड़ में देखेंगे.
इस दिन होगी रिलीज
हाल ही में एटली की इस फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट एक साथ अनाउंस की गई है. यह फिल्म 31 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में होगी. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में होंगे वहीं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, राजपाल यादव, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ, जैसे कलाकार खास रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वहीं इसके फर्स्ट लुक को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.