मुंबई : मुंबई : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी होने में अब 24 घंटे का समय भी नहीं बचा है. कपल कल 21 फरवरी को इस वक्त से पहले शादी के बंधन में बंध चुका होगा. इधर, रकुल-जैकी की शादी में स्टार्स का गोवा जाना जारी है. कई स्टार्स पहले ही पहुंच चुके हैं तो कई स्टार्स आज 20 फरवरी को शादी में धूम-धमाका मचाने जा रहे हैं. अब अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप और प्यार का पंचनामा फेम डायरेक्टर लव रंजन समेत कई स्टार्स गोवा के लिए निकल चुके हैं.
शादी में पहुंचे ये स्टार्स
वहीं, शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ शादी में पहुंच चुकी हैं. अर्जुन कपूर को ब्लैक आउटफिट में देखा गया है. अर्जुन कपूर सिंगल ही रकुल-जैकी की शादी में जा रहे हैं. वहीं, आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ शादी में शामिल होंगे. इधर, प्यार का पंचनामा और तू झूठी मैं मक्कार जैसी हिट फिल्म दे चुके डायरेक्टर लव रंजन भी शादी में शरीक होने के तैयार हैं.
इनके अलावा, कुनाल रावल, अर्पिता मेहता, वरुण धवन के पिता डेविड धवन, प्रोड्यूसर दिनेश विजान पहले ही रकुल और जैकी शादी के लिए गोवा पहुंच चुके हैं. वहीं, बीते दिन वरुण धवन अपनी प्रेग्नेंट पत्नी नताशा दलाल को लेकर गोवा पहुंचे थे. गोवा जाने से पहले वरुण और नताशा ने सोशल मीडिया पर आकर एलान किया था, कि वह पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे है.
बता दें, रकुल और जैकी लंबी रिलेशनशिप के बाद गोवा में शादी करने जा रहे हैं. जैकी एक्टर और प्रोड्यूसर हैं और रकुल साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में एक्टिव हैं. शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह फिल्मों में नजर आएंगी या नहीं, ये तो समय आने पर पता चलेगा.
शादी में रकुल प्रीत सिंह को स्पेशल सरप्राइज देंगे जैकी भगनानी!, जानेंगे तो आप भी कहेंगे सो क्यूट
|