मुंबई: गुजरात का जामनगर सितारों की चमक से जगमगा रहा है. खेल, फिल्म और बिजनेस जगत के साथ ही अन्य सेक्टर की मशहूर हस्तियां भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने को जामनगर पहुंच रही हैंं. इस बीच रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और चाचा अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के भव्य और सितारों से सजे प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं.
फैमिली संग पोज देते नजर आए अनिल-टीना
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अनिल अंबानी और उनकी पत्नी अपने बेटे जय अनमोल और जय अंशुल और बहू के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में जय अनमोल की पत्नी ख्रीशा शाह भी नजर आईं. अनिल अंबानी और टीना फैमिली के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आए. इस दौरान उन्होंने हंसकर और हाथ हिलाकर भी मीडिया को पोज दिया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक ग्रैंड प्री-वेडिंग इवेंट आयोजित है, जिसमें देश-दुनिया की मशहूर हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंच रही हैं.
जामनगर पहुंच चुकी हैं देश-दुनिया की मशहूर हस्तियां
बता दें कि हाई-प्रोफाइल प्रोग्राम में शामिल होने के लिए डोनाल्ट ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अपनी पत्नी के साक्षी के साथ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और परिवार के साथ शाहरुख खान, सपरिवार पटौदी परिवार, बेटी निसा के साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, सायना नेहवाल के साथ ही अन्य मशहूर और दिग्गज हस्तियां जामनगर पहुंच चुकी हैं.