ETV Bharat / entertainment

WATCH: लंच के बाद आलिया भट्ट-नीतू कपूर ने कुछ इस अंदाज में लुटाया एक-दूसरे पर प्यार, क्या आपने देखा सास-बहू का ये स्पेशल बॉन्ड - आलिया भट्ट नीतू कपूर

Alia bhatt-Neetu Kapoor: लंच आउटिंग के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को उनकी सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ देखा गया. इस दौरान सास-बहू के बीच स्पेशल बॉन्ड की झलक देखने को मिला. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 4:53 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज, 11 जनवरी को अपनी सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ लंच आउटिंग पर निकली थी. लंच आउटिंग के बाद लेडीज गैंग को एक साथ रेस्तरां के बाहर सी-ऑफ करते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान आलिया और नीतू कपूर ने जाने से पहले एक क्यूट अंदाज से अलविदा कहा.

रविवार, 11 फरवरी को, नीतू कपूर और भट्ट फैमिली की खूबसूरत लेडीज अपनी उपस्थिति से शहर की शोभा बढ़ा रही थीं, जब वे एक साथ लंच आउटिंग के लिए बाहर निकलीं. आलिया भट्ट, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट और नीतू कपूर के साथ मुंबई के एक रेस्तरां से निकलते समय कैमरे में कैद हुई.

इस दौरान इस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था आलिया का नीतू जी के प्रति प्यार. जी हां, रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त जब वह प्यार से उनका हाथ पकड़कर सीढ़ियों से उतरने में उनकी मदद कर रही थी, तब उन्हें कैमरे में कैद किया गया. इसके बाद जब उन्होंने एक-दूसरे को प्यार भरी विदाई दी और एक-दूसरे के गालों पर क्यूट अंदाज से किए तो उनका ये स्पेशल बॉन्ड उभरकर मीडिया के सामने आया. एक मनमोहक पल में नीतू कपूर ने खेल-खेल में आलिया के गाल भी दबाएं.

आलिया भट्ट ने अपने कैज़ुअल लुक काफी खूबसूरत लग रही थीं. ब्लू डेनिम और ग्रीन कलर की शर्ट के साथ एक टैंक टॉप पहना था. ट्रेंडी हूप इयररिंग्स, स्लीक सनग्लासेस और ब्राउन कलर के हैंडबैग के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. आलिया ने मिनिमल मेकअप कर रखा था, जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी चमकती रही था.

आलिया निर्देशक वासन बाला की निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म जिगरा के लिए तैयार है. आलिया और करण जौहर की को-प्रोड्यूस यह 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की आगामी प्रोजेक्ट 'लव एंड वॉर' में भी दिखेंगी, जिसमें वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी होंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज, 11 जनवरी को अपनी सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ लंच आउटिंग पर निकली थी. लंच आउटिंग के बाद लेडीज गैंग को एक साथ रेस्तरां के बाहर सी-ऑफ करते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान आलिया और नीतू कपूर ने जाने से पहले एक क्यूट अंदाज से अलविदा कहा.

रविवार, 11 फरवरी को, नीतू कपूर और भट्ट फैमिली की खूबसूरत लेडीज अपनी उपस्थिति से शहर की शोभा बढ़ा रही थीं, जब वे एक साथ लंच आउटिंग के लिए बाहर निकलीं. आलिया भट्ट, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट और नीतू कपूर के साथ मुंबई के एक रेस्तरां से निकलते समय कैमरे में कैद हुई.

इस दौरान इस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था आलिया का नीतू जी के प्रति प्यार. जी हां, रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त जब वह प्यार से उनका हाथ पकड़कर सीढ़ियों से उतरने में उनकी मदद कर रही थी, तब उन्हें कैमरे में कैद किया गया. इसके बाद जब उन्होंने एक-दूसरे को प्यार भरी विदाई दी और एक-दूसरे के गालों पर क्यूट अंदाज से किए तो उनका ये स्पेशल बॉन्ड उभरकर मीडिया के सामने आया. एक मनमोहक पल में नीतू कपूर ने खेल-खेल में आलिया के गाल भी दबाएं.

आलिया भट्ट ने अपने कैज़ुअल लुक काफी खूबसूरत लग रही थीं. ब्लू डेनिम और ग्रीन कलर की शर्ट के साथ एक टैंक टॉप पहना था. ट्रेंडी हूप इयररिंग्स, स्लीक सनग्लासेस और ब्राउन कलर के हैंडबैग के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. आलिया ने मिनिमल मेकअप कर रखा था, जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी चमकती रही था.

आलिया निर्देशक वासन बाला की निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म जिगरा के लिए तैयार है. आलिया और करण जौहर की को-प्रोड्यूस यह 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की आगामी प्रोजेक्ट 'लव एंड वॉर' में भी दिखेंगी, जिसमें वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी होंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.