ETV Bharat / entertainment

WATCH: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अक्षय कुमार-शाहरुख खान, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट - Celebs At Narendra Modi Oath Ceremony

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 9, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 9:55 PM IST

Celebs At Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई सेलेब्स हिस्सा बनने जा रहे हैं.

Narendra Modi Oath Ceremony
नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह (ANI/IANS)

नई दिल्ली: आज, 9 जून को नरेंद्र मोदी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में अक्षय कुमार, शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत तक बॉलीवुड और साउथ के सेलेब्स शामिल होने जा रहे हैं. जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अक्षय-शाहरुख के अलावा मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कंगना रनौत, अनिल कपूर, विक्रांत मैसी, राजू हिरानी, अनंत अंबानी जैसे सितारे शामिल होने पहुंचे हैं.

कंगना रनौत-अनिल कपूर समेत ये स्टार्स भी पहुंचें

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी पहुंचीं हैं. थप्पड़ कांड के बाद कंगना पहले किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही है. उनके अलावा साउथ मेगास्टार रजनीकांत, बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी, राजकुमार हिरानी, अनिल कपूर, अनुपम खेर भी शामिल हुए. वहीं बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

अनुपम खेर-हेमा मालिनी ने दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा. ये तो खास है ही है, परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री सेम ही है. आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा, मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…,जय हो! जय हिन्द!

तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी पहले भाजपा नेता हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में होने जा रहा है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में तमाम पॉलिटिशियन समेत बिजनेसमैन और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी शामिल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार 3.0 में एनडीए के सहयोगी दलों से 12 मंत्रियों को जगह मिलेगी. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के दो-दो सदस्य और आठ अन्य दलों के एक-एक सदस्य नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं.

खबरों के मुताबिक भाजपा के पास चार प्रमुख मंत्रालय - गृह, रक्षा, विदेश मामले और वित्त मंत्रालय रहेगा. एनडीए के सहयोगियों को इनके अलावा अन्य बड़े मंत्रालय मिलने की संभावना है. मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी के सांसद होने की कम संभावना देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आज, 9 जून को नरेंद्र मोदी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में अक्षय कुमार, शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत तक बॉलीवुड और साउथ के सेलेब्स शामिल होने जा रहे हैं. जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अक्षय-शाहरुख के अलावा मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कंगना रनौत, अनिल कपूर, विक्रांत मैसी, राजू हिरानी, अनंत अंबानी जैसे सितारे शामिल होने पहुंचे हैं.

कंगना रनौत-अनिल कपूर समेत ये स्टार्स भी पहुंचें

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी पहुंचीं हैं. थप्पड़ कांड के बाद कंगना पहले किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही है. उनके अलावा साउथ मेगास्टार रजनीकांत, बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी, राजकुमार हिरानी, अनिल कपूर, अनुपम खेर भी शामिल हुए. वहीं बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

अनुपम खेर-हेमा मालिनी ने दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा. ये तो खास है ही है, परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री सेम ही है. आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा, मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…,जय हो! जय हिन्द!

तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी पहले भाजपा नेता हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में होने जा रहा है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में तमाम पॉलिटिशियन समेत बिजनेसमैन और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी शामिल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार 3.0 में एनडीए के सहयोगी दलों से 12 मंत्रियों को जगह मिलेगी. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के दो-दो सदस्य और आठ अन्य दलों के एक-एक सदस्य नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं.

खबरों के मुताबिक भाजपा के पास चार प्रमुख मंत्रालय - गृह, रक्षा, विदेश मामले और वित्त मंत्रालय रहेगा. एनडीए के सहयोगियों को इनके अलावा अन्य बड़े मंत्रालय मिलने की संभावना है. मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी के सांसद होने की कम संभावना देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 9, 2024, 9:55 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.