ETV Bharat / entertainment

विष्णु मांचू ने कान्स 2024 में की 'कन्नप्पा' की स्पेशल स्क्रीनिंग, चारों तरफ से बटोरीं तारीफें, रिलीज डेट भी की अनाउंस - Vishnu Manchu Kannappa - VISHNU MANCHU KANNAPPA

Kannappa Teaser at Cannes 2024: विष्णु मांचू हाल ही ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. वहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म कन्नप्पा का टीजर रिलीज किया. जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

Vishnu Manchu
विष्णु मांचू (Instagram)
author img

By ANI

Published : May 21, 2024, 10:47 PM IST

मुंबई: विष्णु मांचू की एक्शन फिल्म में 'कन्नप्पा' के टीजर ने कान्स फिल्म महोत्सव के 77वें एडिशन में वर्ल्ड मंच पर उत्साह पैदा कर दिया है. मांचू ने कन्नप्पा के टीजर स्पेशल स्क्रीनिंग कान्स 2024 में की. जहां इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इसके साथ ही उन्होंने टीजर की रिलीज डेट भी अनाउंस की. कान्स फिल्म फेस्टिवल में विष्णू मांचू ने प्रभुदेवा के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.

कान्स में कन्नप्पा की स्पेशल स्क्रीनिंग

मंगलवार को, विष्णु ने कान्स में कन्नप्पा के टीजर की स्क्रीनिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा, 'हमने यहां कान्स में कन्नप्पा का टीजर प्रदर्शित किया, और इसे काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला, इसे चारों तरफ से तारीफें मिलीं. मांचू ने कहा, 'ऐसी शानदार प्रतिक्रियाएं देखने के बाद मैं उत्साहित हूं और मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं.'

इस दिन होगा टीजर रिलीज

उन्होंने यह भी साझा किया कि टीजर 13 जून को रिलीज किया जाएगा और 30 मई को वह हैदराबाद में कुछ चुनिंदा लोगों के लिए टीजर का तेलुगु संस्करण प्रदर्शित करेंगे. उन्होंने लिखा, 'यह स्पेशल स्क्रीनिंग उन चुनिंदा दर्शकों के लिए है जो मेरी पूरी यात्रा के दौरान कन्नप्पा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इंस्टाग्राम और ट्विटर पर समर्थन के लगातार संदेश भेजते रहे हैं. मैं कन्नप्पा की दुनिया को आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता'.मुकेश कुमार सिंह की कन्नप्पा में विष्णु लीड रोल प्ले कर रहे हैं. जो भगवान शिव के प्रबल भक्त हैं. मोहन बाबू द्वारा निर्मित फिल्म में मोहनलाल, प्रभास और अक्षय कुमार सहित कई स्टार कलाकार हैं. कन्नप्पा की स्क्रिप्ट विष्णु ने लिखी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: विष्णु मांचू की एक्शन फिल्म में 'कन्नप्पा' के टीजर ने कान्स फिल्म महोत्सव के 77वें एडिशन में वर्ल्ड मंच पर उत्साह पैदा कर दिया है. मांचू ने कन्नप्पा के टीजर स्पेशल स्क्रीनिंग कान्स 2024 में की. जहां इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इसके साथ ही उन्होंने टीजर की रिलीज डेट भी अनाउंस की. कान्स फिल्म फेस्टिवल में विष्णू मांचू ने प्रभुदेवा के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.

कान्स में कन्नप्पा की स्पेशल स्क्रीनिंग

मंगलवार को, विष्णु ने कान्स में कन्नप्पा के टीजर की स्क्रीनिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा, 'हमने यहां कान्स में कन्नप्पा का टीजर प्रदर्शित किया, और इसे काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला, इसे चारों तरफ से तारीफें मिलीं. मांचू ने कहा, 'ऐसी शानदार प्रतिक्रियाएं देखने के बाद मैं उत्साहित हूं और मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं.'

इस दिन होगा टीजर रिलीज

उन्होंने यह भी साझा किया कि टीजर 13 जून को रिलीज किया जाएगा और 30 मई को वह हैदराबाद में कुछ चुनिंदा लोगों के लिए टीजर का तेलुगु संस्करण प्रदर्शित करेंगे. उन्होंने लिखा, 'यह स्पेशल स्क्रीनिंग उन चुनिंदा दर्शकों के लिए है जो मेरी पूरी यात्रा के दौरान कन्नप्पा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इंस्टाग्राम और ट्विटर पर समर्थन के लगातार संदेश भेजते रहे हैं. मैं कन्नप्पा की दुनिया को आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता'.मुकेश कुमार सिंह की कन्नप्पा में विष्णु लीड रोल प्ले कर रहे हैं. जो भगवान शिव के प्रबल भक्त हैं. मोहन बाबू द्वारा निर्मित फिल्म में मोहनलाल, प्रभास और अक्षय कुमार सहित कई स्टार कलाकार हैं. कन्नप्पा की स्क्रिप्ट विष्णु ने लिखी है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.