मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने टी20आई विश्व कप 2024 की जीत पर अपने पति की तारीफ और आभार व्यक्त किया था. अब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी दिल छू लेने वाले मैसेज के साथ अनुष्का के प्रति आभार और प्यार जताया है. क्रिकेटर ने अपने इस मैसेज को एक खूबसूरत तस्वीर के साथ जोड़ा है.
बीते रविवार (30 जून) आधी रात को विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपनी प्यारी-सी तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी था. खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा है, 'माय लव, तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता. तुम मुझे विनम्र, जमीन से जुड़े रखती हो और तुम हमेशा जो है, उसे पूरी ईमानदारी से कहती हो. मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूं. यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी है. शुक्रिया और आई लव यू. तुम ऐसी ही रहना.'
तस्वीर में विराट-अनुष्का को जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में पहाड़ और खिली धूप इस तस्वीर में चार चांद लगाने का काम कर रहा है. एक साथ हंसते हुए 'विरुष्का' काफी अच्छे लग रहे हैं.
भारत की जीत पर अनुष्का का विराट के लिए मैसेज
विराट को हमेशा सपोर्ट करने वाली अनुष्का, जब विराट और उनकी टीम ने 2024 में टी20आई विश्व कप ट्रॉफी जीती, तब वह खुद को किंग कोहली की तारीफ करने से रोक नहीं पाई. उन्हें किंग कोहली की वाइफ होने काफी गर्व महसूस हुआ. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक तस्वीर साझा करके जीत का जश्न मनाया, जिसमें विराट कोहली अपने हाथ में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड थामे हुए थे.
इस खास पल को साझा करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'एंड.... आई लव दिस मैन, विराट कोहली. आपको अपना घर कहने के लिए बहुत आभारी हूं. अब इसे मनाने के लिए मेरे साथ एक गिलास स्पार्कलिंग हो जाए.'