ETV Bharat / entertainment

PICS: विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर ने लाडले का रखा ये खूबसूरत नाम, दिखाई पहली झलक, आप बखूबी जानते हैं अर्थ - विक्रांत मैसी शीतल ठाकुर बेटा नाम

Vikrant Massey-Sheetal Thakur baby boy name : एक्टर विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर ने जन्म के 16 दिनों के बाद अपने लाडले की पहली झलक फैंस को दिखाई है. स्टार कपल ने बेटे का खूबसूरत नाम भी रखा है. आप जानते हैं अर्थ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 10:59 PM IST

मुंबई: '12फेल' एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी वाइफ शीतल ठाकुर हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. स्टार कपल की खुशी का वास्तव में कोई ठिकाना नहीं हैं. इस बीच हाल ही में पिता बने विक्रांत और शीतल ने सोशल मीडिया पर अपने नन्हें राजकुमार के नाम का खुलासा करते हुए अनदेखी तस्वीर फैंस को दिखाई है. 12फेल एक्टर ने अपने लाडले का नाम बेहद खूबसूरत रखा है. शेयर्ड लेटेस्ट तस्वीर में विक्रांत और शीतल अपने लाडले को गोद में लिए उस पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. यहां देखिए अनदेखी झलक.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लाडले की लेटेस्ट अनदेखी तस्वीर शेयर कर स्टार कपल ने बेबी बॉय का नाम बताते हुए कैप्शन में लिखा 'हमारे लिए ये किसी आशीर्वाद से कम नहीं...हमने उसका नाम वरदान रखा है'. शेयर्ड तस्वीर में विक्रांत-शीतल लाडले पर प्यार की बरसात करते और उसे दुलारते नजर आ रहे हैं. तीनों की मनमोहक मुस्कान तस्वीर को और भी खूबसूरत बनाती नजर आ रही है. वहीं, दूसरी तस्वीर में बेटे का नाम वरदान एक टॉय पर लिखा हुआ है. तस्वीर में हाल ही में पेरेंट्स बने नन्हें राजकुमार के माता-पिता ट्रेडिशनल आउटफिट पहने बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

वरदान नाम का अर्थ
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अपने लाडले का नाम वरदान रखा है. बता दें कि वरदान संस्कृत भाषा का शब्द है और इसका अर्थ वैदिक या धार्मिक ग्रंथों में मिलता है, जिसके अनुसार देवी- देवताओं द्वारा मनुष्यों या राक्षसों की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान अथवा सिद्धि दिए जाने से संबंधित है. वरदान का अर्थ आशीर्वाद भी होता है. विक्रांत और उनकी पत्नी शीतल ने पहली संतान का 7 फरवरी, 2024 को स्वागत किया था. इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को खुशखबरी सुनाई थी.

यह भी पढ़ें: विक्रांत मैसी की वाइफ हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज, न्यू बोर्न बेबी संग घर आया कपल, पैप्स ने किया स्पॉट

मुंबई: '12फेल' एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी वाइफ शीतल ठाकुर हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. स्टार कपल की खुशी का वास्तव में कोई ठिकाना नहीं हैं. इस बीच हाल ही में पिता बने विक्रांत और शीतल ने सोशल मीडिया पर अपने नन्हें राजकुमार के नाम का खुलासा करते हुए अनदेखी तस्वीर फैंस को दिखाई है. 12फेल एक्टर ने अपने लाडले का नाम बेहद खूबसूरत रखा है. शेयर्ड लेटेस्ट तस्वीर में विक्रांत और शीतल अपने लाडले को गोद में लिए उस पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. यहां देखिए अनदेखी झलक.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लाडले की लेटेस्ट अनदेखी तस्वीर शेयर कर स्टार कपल ने बेबी बॉय का नाम बताते हुए कैप्शन में लिखा 'हमारे लिए ये किसी आशीर्वाद से कम नहीं...हमने उसका नाम वरदान रखा है'. शेयर्ड तस्वीर में विक्रांत-शीतल लाडले पर प्यार की बरसात करते और उसे दुलारते नजर आ रहे हैं. तीनों की मनमोहक मुस्कान तस्वीर को और भी खूबसूरत बनाती नजर आ रही है. वहीं, दूसरी तस्वीर में बेटे का नाम वरदान एक टॉय पर लिखा हुआ है. तस्वीर में हाल ही में पेरेंट्स बने नन्हें राजकुमार के माता-पिता ट्रेडिशनल आउटफिट पहने बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

वरदान नाम का अर्थ
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अपने लाडले का नाम वरदान रखा है. बता दें कि वरदान संस्कृत भाषा का शब्द है और इसका अर्थ वैदिक या धार्मिक ग्रंथों में मिलता है, जिसके अनुसार देवी- देवताओं द्वारा मनुष्यों या राक्षसों की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान अथवा सिद्धि दिए जाने से संबंधित है. वरदान का अर्थ आशीर्वाद भी होता है. विक्रांत और उनकी पत्नी शीतल ने पहली संतान का 7 फरवरी, 2024 को स्वागत किया था. इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को खुशखबरी सुनाई थी.

यह भी पढ़ें: विक्रांत मैसी की वाइफ हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज, न्यू बोर्न बेबी संग घर आया कपल, पैप्स ने किया स्पॉट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.