ETV Bharat / entertainment

थलपति विजय की GOAT का फर्स्ट सॉन्ग Whistle Podu हुआ रिलीज, धमाकेदार डांस नंबर पर थिरके एक्टर - Vijay Thalapathy - VIJAY THALAPATHY

Vijay Thalapathy GOAT First Song Whistle Podu: थलापति विजय की फिल्म 'GOAT: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का पहला सिंगल 'व्हिसल पोडु' 14 अप्रैल को रिलीज हुआ. विजय के साथ डांस नंबर में प्रभुदेवा और प्रशांत भी नजर आए.

Whistle Podu
Whistle Podu
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 8:36 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 9:51 PM IST

मुंबई: थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'GOAT: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का पहला सिंगल 'व्हिसल पोडु' 14 अप्रैल को प्रीमियर हुआ. थलपति के साथ म्यूजिक वीडियो में प्रभुदेवा और प्रशांत भी हैं. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसमें विजय के अलावा, प्रभुदेवा, प्रशांत, अजमल, स्नेहा, अरविंद आकाश जैसे कलाकार भी हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

प्रोडक्शन कंपनी, एजीएस प्रोडक्शन ने गाने को अपनी ऑफिशियल एक्स साइट पर शेयर किया और लिखा, 'हियर वी गो, व्हिसलपोडू गोट फर्स्ट सिंगल. फिल्म में म्यूजिक युवान शंकर राजा ने दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो विजय फिल्म में डबल रोल निभाएंगे - एक हीरो और दूसरा विलेन का. माना जा रहा है कि 'GOAT' एक पीरियड साइंस फिक्शन फिल्म होगी. प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अरविंद आकाश और अजय राज सहित कलाकारों की टोली फिल्म में नजर आएगी.

थलपति विजय की यह फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (द बकरी) तब से सुर्खियां बटोर रही है, जब से इसकी 5 सितंबर की रिलीज की तारीख की रिलीज डेट अनाउंस की गई है. रूस में 80 प्रतिशत से अधिक शुटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. फिल्म के स्टार कलाकारों में मीनाक्षी चौधरी, प्रभुदेवा, प्रशांत, स्नेहा, लैला, जयराम, मोहन, वैभव और प्रेमगी अमरेन खास रोल में हैं. GOAT तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में सिनेमागरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'GOAT: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का पहला सिंगल 'व्हिसल पोडु' 14 अप्रैल को प्रीमियर हुआ. थलपति के साथ म्यूजिक वीडियो में प्रभुदेवा और प्रशांत भी हैं. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसमें विजय के अलावा, प्रभुदेवा, प्रशांत, अजमल, स्नेहा, अरविंद आकाश जैसे कलाकार भी हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

प्रोडक्शन कंपनी, एजीएस प्रोडक्शन ने गाने को अपनी ऑफिशियल एक्स साइट पर शेयर किया और लिखा, 'हियर वी गो, व्हिसलपोडू गोट फर्स्ट सिंगल. फिल्म में म्यूजिक युवान शंकर राजा ने दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो विजय फिल्म में डबल रोल निभाएंगे - एक हीरो और दूसरा विलेन का. माना जा रहा है कि 'GOAT' एक पीरियड साइंस फिक्शन फिल्म होगी. प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अरविंद आकाश और अजय राज सहित कलाकारों की टोली फिल्म में नजर आएगी.

थलपति विजय की यह फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (द बकरी) तब से सुर्खियां बटोर रही है, जब से इसकी 5 सितंबर की रिलीज की तारीख की रिलीज डेट अनाउंस की गई है. रूस में 80 प्रतिशत से अधिक शुटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. फिल्म के स्टार कलाकारों में मीनाक्षी चौधरी, प्रभुदेवा, प्रशांत, स्नेहा, लैला, जयराम, मोहन, वैभव और प्रेमगी अमरेन खास रोल में हैं. GOAT तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में सिनेमागरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 14, 2024, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.