ETV Bharat / entertainment

फ्लॉप फिल्मों से दिवालिया हुए विद्युत जामवाल!, बॉलीवुड छोड़ सर्कस में कर रहे काम, एक्टर ने बताया सच - Vidyut Jammwal

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 4:41 PM IST

Vidyut Jammwal : फिल्म कमांडो फेम एक्टर विद्युत जामवाल को लेकर कहा जा रहा है कि वह दिवालिया हो गए हैं. इसकी वजह एक्टर की कुछ पिछली फिल्मों का फ्लॉप होना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वह अब बॉलीवुड छोड़ सर्कस में काम कर रहे हैं. अब खुद एक्टर ने सामने आकर सच्चाई बताई है.

Vidyut Jammwal
विद्युत जामवाल (IMAGE- IANS)

मुंबई : विद्युत जामवाल को पिछली बार एक्शन फिल्म क्रैक (2024) में देखा गया था. फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इससे पहले एक्टर की वॉर बेस्ड स्पाई फिल्म आईबी 71 (2023) भी रिलीज हुई थी. आईबी 71 भी बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई. इसके बाद से एक्टर विद्युत जामवाल को लेकर सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इस पोस्ट में एक्टर के दिवालियो होने का दावा किया जा रहा है और साथ ही कहा जा रहा है कि एक्टर एक सर्कस कंपनी में काम कर रहे हैं. अब इस पर खुद एक्टर ने वो अजीबो-गरीब वायरल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर जवाब मांगा है.

क्या लिखा है वायरल पोस्ट में ?

बता दें, फिल्म कमांडो फेम एक्टर विद्युत जामवाल ने जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उस पोस्ट में लिखा है, बॉलीवुड की सच्चाई, विद्युत जामवाल अपनी पिछली फिल्म क्रैक के फ्लॉप होने के बाद दिवालिया हो गए और सर्कस में काम कर रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा है, क्या कोई मुझे इस सर्कस का एड्रेस दे सकता है, मुझे यहां जाने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं तो यहां फन करूंगा.'

एक्टर के इस पोस्ट पर अब उनके फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, सर आप जैसे एक्टर कभी भी फेल नहीं सकते हैं, अयोध्या से मेरा प्यार'. एक लिखता है, भाई बॉलीवुड खुद एक सर्कस है और इसके आप चैंपियन हो.' एक और फैन लिखता है, सर आपके खिलाफ फेक न्यूज फैलाई जा रही है और आप चिंता ना करें हम आपके साथ हैं.'

बता दें, विद्युत जामवाल साल 2011 से फिल्मों में काम कर रहे हैं. एक्टर ने शक्ति से टॉलीवुड और फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म कमांडो (2013) में चौंका देने वाले एक्शन और स्टंट से खूब नाम और वाहवाही मिली थी. अब एक्टर फिल्म शेर सिंह राणा में शेर सिंह राणा का किरदार करेंगे और फिल्म की शूटिंग जारी है.

ये भी पढ़ें :

विद्युत जामवाल के 'Nude Photos' पर बोले राम गोपाल वर्मा- आपको लाखों सलाम


पेड़ के पास आग लगाने पर विद्युत जामवाल पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले- ये Nature Friendly नहीं है

मुंबई : विद्युत जामवाल को पिछली बार एक्शन फिल्म क्रैक (2024) में देखा गया था. फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इससे पहले एक्टर की वॉर बेस्ड स्पाई फिल्म आईबी 71 (2023) भी रिलीज हुई थी. आईबी 71 भी बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई. इसके बाद से एक्टर विद्युत जामवाल को लेकर सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इस पोस्ट में एक्टर के दिवालियो होने का दावा किया जा रहा है और साथ ही कहा जा रहा है कि एक्टर एक सर्कस कंपनी में काम कर रहे हैं. अब इस पर खुद एक्टर ने वो अजीबो-गरीब वायरल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर जवाब मांगा है.

क्या लिखा है वायरल पोस्ट में ?

बता दें, फिल्म कमांडो फेम एक्टर विद्युत जामवाल ने जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उस पोस्ट में लिखा है, बॉलीवुड की सच्चाई, विद्युत जामवाल अपनी पिछली फिल्म क्रैक के फ्लॉप होने के बाद दिवालिया हो गए और सर्कस में काम कर रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा है, क्या कोई मुझे इस सर्कस का एड्रेस दे सकता है, मुझे यहां जाने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं तो यहां फन करूंगा.'

एक्टर के इस पोस्ट पर अब उनके फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, सर आप जैसे एक्टर कभी भी फेल नहीं सकते हैं, अयोध्या से मेरा प्यार'. एक लिखता है, भाई बॉलीवुड खुद एक सर्कस है और इसके आप चैंपियन हो.' एक और फैन लिखता है, सर आपके खिलाफ फेक न्यूज फैलाई जा रही है और आप चिंता ना करें हम आपके साथ हैं.'

बता दें, विद्युत जामवाल साल 2011 से फिल्मों में काम कर रहे हैं. एक्टर ने शक्ति से टॉलीवुड और फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म कमांडो (2013) में चौंका देने वाले एक्शन और स्टंट से खूब नाम और वाहवाही मिली थी. अब एक्टर फिल्म शेर सिंह राणा में शेर सिंह राणा का किरदार करेंगे और फिल्म की शूटिंग जारी है.

ये भी पढ़ें :

विद्युत जामवाल के 'Nude Photos' पर बोले राम गोपाल वर्मा- आपको लाखों सलाम


पेड़ के पास आग लगाने पर विद्युत जामवाल पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले- ये Nature Friendly नहीं है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.