हैदराबाद: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वेट्टैयन' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है. इसी बीच रजनीकांत को वेट्टैयन के डबिंग सेशन में देखा गया जहां वे हमेशा की तरह स्वैग में नजर आए. वेट्टैयन में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वॉरियर खास रोल में हैं.
रजनीकांत ने 'वेट्टैयन' के लिए की डबिंग
वीडियो में रजनीकांत अपने कैजुअल लुक में भी हमेशा की तरह डैशिंग दिख रहे हैं. कुली एक्टर ने डबिंग सेशन के लिए व्हाईट कुर्ता और लुंगी पहनी. बिहाइंड-द-सीन वीडियो में सुपरस्टार को अपनी कार से डबिंग के लिए स्टूडियो में जाते हुए देखा सकता है जिसके बाद रजनीकांत वेट्टैयन की टीम और निर्देशक टीजे ज्ञानवेल का से मिलते हैं.
मेकर्स ने शेयर की BTS वीडियो
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रजनीकांत अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिरी में वह कहते हैं- निर्देशक सर, सुपर सर. वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- सुपरस्टार रजनीकांत डबिंग सेशन में. वेट्टैयन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेट्टैयन में रजनीकांत एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. आपको बता दें वेट्टैयन का मतलब है हंटर. रजनीकांत के अलावा इस मल्टी-स्टारर में बॉलीवुड के 'बिग बी' अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, मंजू वारियर, राणा दग्गुबाती, दुशारा विजयन और अन्य लोग शामिल हैं. आपको बता दें कि वेट्टैयन तमिल सिनेमा में अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म है. इसे टी.जे. ज्ञानवेल ने निर्देशित किया है.