ETV Bharat / entertainment

Independence Day वीकेंड का लाभ नहीं उठा पाई 'वेदा', 4 दिनों में ही हांफने लगी अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' - Vedaa vs Khel Khel Mein - VEDAA VS KHEL KHEL MEIN

Vedaa vs Khel Khel Mein: जॉन अब्राहम की 'वेदा' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' बॉक्स ऑफिस पर अपना-अपना दम दिखाने में लगी है. दोनों फिल्म स्त्री 2 के आगे पस्त पड़ गई है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Vedaa vs Khel Khel Mein
'वेदा' और 'खेल खेल में' पोस्टर (Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 18, 2024, 1:42 PM IST

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की सुनामी के बीच जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में पस्त पड़ गई है. दोनों फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी-अपनी ओर खींचने में जुटी हुई हैं. दोनों फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और आज चौथा दिन है. वेदा और खेल खेल में के चौथे दिन की शुरुआती कमाई का रिपोर्ट सामने आ गया है.

आज 18 अगस्त को वेदा और खेल खेल में बमुश्किल से 10 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने बताया कि शनिवार, 17 अगस्त को, जहां 'वेदा' ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार 2.40 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'खेल खेल में' ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और 2.85 करोड़ रुपये कमाए. तीन दिनों के बाद, रिलीज के चौथे दिन जहां 'वेदा' 10.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, वहीं अक्षय कुमार की कॉमेडी-ड्रामा जैसे-तैसे 10.68 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाई है.

'खेल खेल में'
'खेल खेल में' अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर और एमी विर्क जैसे कलाकार है. सितारों से सजी फिल्म ने 15 अगस्त को धीमी शुरुआत की. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.05 करोड़ रुपये की कमाई. वहीं, शुक्रवार, 16 अगस्त को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और भी गिर गया और 2.05 करोड़ रुपये ही कमा पाई. अगर यह फिल्म टिकट काउंटरों पर ऐसे ही रही, तो यह फिल्म अक्षय कुमार के लिए एक और फ्लॉप फिल्म होगी, जो पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं.

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम को भी पिछले कुछ समय से लीड एक्टर के तौर पर सफलता नहीं मिली है. हालांकि, 2023 में आई उनकी फिल्म पठान सुपरहिट रही है. फिल्म में वह एक विलेन के तौर पर नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी थे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की सुनामी के बीच जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में पस्त पड़ गई है. दोनों फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी-अपनी ओर खींचने में जुटी हुई हैं. दोनों फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और आज चौथा दिन है. वेदा और खेल खेल में के चौथे दिन की शुरुआती कमाई का रिपोर्ट सामने आ गया है.

आज 18 अगस्त को वेदा और खेल खेल में बमुश्किल से 10 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने बताया कि शनिवार, 17 अगस्त को, जहां 'वेदा' ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार 2.40 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'खेल खेल में' ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और 2.85 करोड़ रुपये कमाए. तीन दिनों के बाद, रिलीज के चौथे दिन जहां 'वेदा' 10.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, वहीं अक्षय कुमार की कॉमेडी-ड्रामा जैसे-तैसे 10.68 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाई है.

'खेल खेल में'
'खेल खेल में' अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर और एमी विर्क जैसे कलाकार है. सितारों से सजी फिल्म ने 15 अगस्त को धीमी शुरुआत की. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.05 करोड़ रुपये की कमाई. वहीं, शुक्रवार, 16 अगस्त को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और भी गिर गया और 2.05 करोड़ रुपये ही कमा पाई. अगर यह फिल्म टिकट काउंटरों पर ऐसे ही रही, तो यह फिल्म अक्षय कुमार के लिए एक और फ्लॉप फिल्म होगी, जो पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं.

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम को भी पिछले कुछ समय से लीड एक्टर के तौर पर सफलता नहीं मिली है. हालांकि, 2023 में आई उनकी फिल्म पठान सुपरहिट रही है. फिल्म में वह एक विलेन के तौर पर नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी थे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.