ETV Bharat / entertainment

वरुण धवन ने थिएटर जाकर री-रिलीज हुई 'राजा बाबू' देखी, गोविंदा-शक्ति कपूर की कॉमेडी देख लोटपोट हुए एक्टर - Varun Dhawan Raja Babu - VARUN DHAWAN RAJA BABU

Varun Dhawan watched Raja Babu : वरुण धवन ने थिएटर में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टार कॉमेडी ड्रामा फिल्म राजा बाबू देखी है और अपना अनुभव शेयर किया है.

Varun Dhawan
वरुण धवन (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 6, 2024, 10:55 AM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा में हीरो नंबर वन से मशहूर एक्टर गोविंदा भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन 90 के दशक में बनी उनकी एक-एक फिल्म आज भी उनके फैंस को खूब हंसाती है. अब गोविंदा के चर्चा में आने की वजह उनकी ऑल टाइम सुपरहिट फिल्म राजा बाबू है. गोविंदा और करिश्मा कपूर की हिट जोड़ी की फिल्म राजा बाबू एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं, वरुण धवन ने सिनेमाघर जाकर खुद इस फिल्म पर दर्शकों के चीयरिंग का एक्सपीरियंस लिया है.

Varun Dhawan
गोविंदा और शक्ति कपूर (Varun Dhawan - INSTASTORY)
Varun Dhawan
वरुण धवन (Varun Dhawan - INSTASTORY)

राजा बाबू को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. डेविड और गोविंदा ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं, जिनमें से एक राजा बाबू भी है. वहीं, सिनेमाघर में राजा बाबू देखने के बाद वरुण धवन ने अपना रिव्यू दिया है. वरुण ने फिल्म राजा बाबू की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर की है. इस क्लिप में गोविंदा और शक्ति कपूर का वो सीन है, जिसमें गोविंदा अलग-अलग प्रोफेशन में अपनी तस्वीरें खिंचवाने स्टूडियो में जाते हैं.

Varun Dhawan
गोविंदा और शक्ति कपूर (Varun Dhawan - INSTASTORY)

वहीं, वरुण धवन इस सीन में गोविंदा और शक्ति कपूर के बीच की कॉमेडी केमिस्ट्री को देख हंसी नहीं रोक पाए हैं. वहीं, दूसरी क्लिप में वह करिश्मा कपूर के प्यार में गिरते दिख रहे हैं. इन क्लिप को शेयर कर वरुण ने लिखा है, गोविंदा सिनेमा में वापस आ गये.

बता दें, राजा बाबू को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. फिल्म 10 जनवरी 1994 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इसमें गोविंदा, करिश्मा कपूर, खादर खान, शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी और प्रेम चोपड़ा ने शानदार रोल प्ले किया था.

दोबारा क्यों रिलीज हुई फिल्म?

बता दें, पीवीआर- आईनॉक्स थिएटर्स कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल मना रहा है. बीती 2 अगस्त को यह सेलिब्रेशन शुरू हुआ है जो 14 अगस्त तक चलने वाला है. इसमें मस्ती, गोलमाल रिटर्न्स और पार्टनर भी दोबारा रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'बेबी जॉन' की रिलीज डेट आउट, क्रिसमस के मौके पर इन 3 मूवी से भिडे़गी वरुण धवन की फिल्म - Baby John Release Date


'सिटाडेल: हनी बनी' की रिलीज डेट आउट, धांसू पोस्टर के साथ आया वरुण-सामंथा की सीरीज का टीजर - Citadel Honey Bunny Teaser


मुंबई : हिंदी सिनेमा में हीरो नंबर वन से मशहूर एक्टर गोविंदा भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन 90 के दशक में बनी उनकी एक-एक फिल्म आज भी उनके फैंस को खूब हंसाती है. अब गोविंदा के चर्चा में आने की वजह उनकी ऑल टाइम सुपरहिट फिल्म राजा बाबू है. गोविंदा और करिश्मा कपूर की हिट जोड़ी की फिल्म राजा बाबू एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं, वरुण धवन ने सिनेमाघर जाकर खुद इस फिल्म पर दर्शकों के चीयरिंग का एक्सपीरियंस लिया है.

Varun Dhawan
गोविंदा और शक्ति कपूर (Varun Dhawan - INSTASTORY)
Varun Dhawan
वरुण धवन (Varun Dhawan - INSTASTORY)

राजा बाबू को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. डेविड और गोविंदा ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं, जिनमें से एक राजा बाबू भी है. वहीं, सिनेमाघर में राजा बाबू देखने के बाद वरुण धवन ने अपना रिव्यू दिया है. वरुण ने फिल्म राजा बाबू की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर की है. इस क्लिप में गोविंदा और शक्ति कपूर का वो सीन है, जिसमें गोविंदा अलग-अलग प्रोफेशन में अपनी तस्वीरें खिंचवाने स्टूडियो में जाते हैं.

Varun Dhawan
गोविंदा और शक्ति कपूर (Varun Dhawan - INSTASTORY)

वहीं, वरुण धवन इस सीन में गोविंदा और शक्ति कपूर के बीच की कॉमेडी केमिस्ट्री को देख हंसी नहीं रोक पाए हैं. वहीं, दूसरी क्लिप में वह करिश्मा कपूर के प्यार में गिरते दिख रहे हैं. इन क्लिप को शेयर कर वरुण ने लिखा है, गोविंदा सिनेमा में वापस आ गये.

बता दें, राजा बाबू को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. फिल्म 10 जनवरी 1994 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इसमें गोविंदा, करिश्मा कपूर, खादर खान, शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी और प्रेम चोपड़ा ने शानदार रोल प्ले किया था.

दोबारा क्यों रिलीज हुई फिल्म?

बता दें, पीवीआर- आईनॉक्स थिएटर्स कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल मना रहा है. बीती 2 अगस्त को यह सेलिब्रेशन शुरू हुआ है जो 14 अगस्त तक चलने वाला है. इसमें मस्ती, गोलमाल रिटर्न्स और पार्टनर भी दोबारा रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'बेबी जॉन' की रिलीज डेट आउट, क्रिसमस के मौके पर इन 3 मूवी से भिडे़गी वरुण धवन की फिल्म - Baby John Release Date


'सिटाडेल: हनी बनी' की रिलीज डेट आउट, धांसू पोस्टर के साथ आया वरुण-सामंथा की सीरीज का टीजर - Citadel Honey Bunny Teaser


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.