ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस OTT 3 से हुई 'वड़ा पाव गर्ल' की छुट्टी, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आया ये यूट्यूबर, देखें प्रोमो - Vada Pav Girl Chandrika Dixit - VADA PAV GIRL CHANDRIKA DIXIT

Vada Pav Girl Chandrika Dixit OUT: अनिल कपूर के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 3 से अब दिल्ली की मशहूर वड़ा पाव गर्ल की छुट्टी हो गई है और अब यह मशहूर यूट्यूबर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री लेने जा रहा है.

Vada Pav Girl Chandrika Dixit
बिग बॉस OTT 3 (IMAGE- JIO INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 1:16 PM IST

मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 से एक और एविक्शन हो गया है. इस बार बिग बॉस के घर से दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित गेरा बाहर हुई हैं. चंद्रिका शो की सबसे पहली कंफर्म कंटेस्टेंट थीं. चंद्रिका का शो में आने पर जितना शोर हुआ था, वह उस हिसाब से खेल नहीं पाईं. बता दें, इस वीक लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और चंद्रिका पर एलिमिशेन की तलवार लटकी थी.

चंद्रिका को शो की सबसे कंट्रोवर्शियल पर्सनैलिटी माना गया था, लेकिन वह बिग बॉस ने घर से चौथे कंटेस्टेंट की छुट्टी कर दी है. इससे पहले शो से मुनीषा खटवानी, पौलौमी दास, पायल मलिक और नीरत गोयत की छुट्टी हो चुकी है. शो के होस्ट अनिल कपूर ने भी बीते एपिसोड में चंद्रिका की जमकर आलोचना की थी. अनिल कपूर ने चंद्रिका पर दूसरे के फटे में टांग अड़ाने और घर में कंटेस्टेंट्स के बीच हुई लड़ाई को अलग नजरिए से दिखाने पर फटकार लगाई थी.

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 3 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. शो में सिंगर और यूट्यूबर अदनान शेख एंटर करने वाले हैं. अदनान घर में आएंगे मेकर्स ने इसका एक वीडियो जारी कर दिया है. कहा जा रहा है कि अदनान के दुश्मन लवकेश कटारिया हैं, जो पहले से ही घर में हैं.

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 बीती 21 जून को शुरू हुआ था. घर में इस वक्त दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान खान, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, कृतिका मलिक, नीरज गोयत, नाजे और पालौमी दास ने एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें :

बिग बॉस ओटीटी 3: रणवीर ने शिवानी को कहा 'बेशर्म', सना सुल्तान के 'शेरू' को लेकर हुई तीखी बहस - Bigg Boss OTT 3


बिग बॉस OTT 3 के अरमान मलिक की वजह से चिंता में है ये म्यूजिक कंपोजर, बोला-एक जैसे नाम की वजह से.. - Singer Armaan Malik


मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 से एक और एविक्शन हो गया है. इस बार बिग बॉस के घर से दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित गेरा बाहर हुई हैं. चंद्रिका शो की सबसे पहली कंफर्म कंटेस्टेंट थीं. चंद्रिका का शो में आने पर जितना शोर हुआ था, वह उस हिसाब से खेल नहीं पाईं. बता दें, इस वीक लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और चंद्रिका पर एलिमिशेन की तलवार लटकी थी.

चंद्रिका को शो की सबसे कंट्रोवर्शियल पर्सनैलिटी माना गया था, लेकिन वह बिग बॉस ने घर से चौथे कंटेस्टेंट की छुट्टी कर दी है. इससे पहले शो से मुनीषा खटवानी, पौलौमी दास, पायल मलिक और नीरत गोयत की छुट्टी हो चुकी है. शो के होस्ट अनिल कपूर ने भी बीते एपिसोड में चंद्रिका की जमकर आलोचना की थी. अनिल कपूर ने चंद्रिका पर दूसरे के फटे में टांग अड़ाने और घर में कंटेस्टेंट्स के बीच हुई लड़ाई को अलग नजरिए से दिखाने पर फटकार लगाई थी.

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 3 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. शो में सिंगर और यूट्यूबर अदनान शेख एंटर करने वाले हैं. अदनान घर में आएंगे मेकर्स ने इसका एक वीडियो जारी कर दिया है. कहा जा रहा है कि अदनान के दुश्मन लवकेश कटारिया हैं, जो पहले से ही घर में हैं.

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 बीती 21 जून को शुरू हुआ था. घर में इस वक्त दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान खान, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, कृतिका मलिक, नीरज गोयत, नाजे और पालौमी दास ने एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें :

बिग बॉस ओटीटी 3: रणवीर ने शिवानी को कहा 'बेशर्म', सना सुल्तान के 'शेरू' को लेकर हुई तीखी बहस - Bigg Boss OTT 3


बिग बॉस OTT 3 के अरमान मलिक की वजह से चिंता में है ये म्यूजिक कंपोजर, बोला-एक जैसे नाम की वजह से.. - Singer Armaan Malik


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.