मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मंदिर दर्शन की कई तस्वीरें भी शेयर कीं जिनमें वह पिंक साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वाणी ने महांकाल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और कैप्शन लिखा, 'जय महांकाल'.
वाणी और राशि ने लिया महाकाल का आशीर्वाद
वाणी और राशि ने उज्जैन में महांकाल के दर्शन किए और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कीं. पोस्ट की गई पहली तस्वीर में वाणी को नंदी के कानों में अपनी प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरी तस्वीर में वे और राशि खन्ना महांकाल का हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रही हैं. वाणी और राशि की इन तस्वीरों पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'आपकी अर्जी जरुर पूरी होगी'. एक ने लिखा, 'सो ब्यूटिफुल'. उन्होंने अपनी इस पोस्ट में अमित त्रिवेदी के स्पिरिचुअल सॉन्ग 'जयकाल महाकाल' की ट्यून ऐड की. एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जय महाकाल'.
इन अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगीं वाणी
वाणी ने 2013 में परिणीति चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'शुद्ध देसी रोमांस' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह तमिल फिल्म 'अहा कल्याणम' और हिंदी फिल्म 'बेफिक्रे' और 'वॉर' में नजर आईं. वाणी को पिछली बार 2022 की पीरियड ड्रामा 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'खेल खेल में', 'रेड 2', 'बदतमीज गिल' और 'मंडला मर्डर्स' हैं.