मुंबई: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म से कुछ खास शेयर किया है. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने एक्स पर उस्ताद भगत सिंह से कुछ स्पेशल रिवील करने का एलान किया था. फिल्म के पोस्टर के साथ उसमें कैप्शन लिखा, 'भगत का जलवा, सरप्राइज होने के लिए तैयार हो जाइए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उस्ताद भगत सिंह एक अपकमिंग इंडियन तेलुगु एक्शन ड्रामा है जिसे हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया है और इसे मैथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर बना रहे हैं. फिल्म में श्रीलीला, आशुतोष राणा, नवाब शाह, बीएस अविनाश, गौतमी, जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. वहीं साउथ स्टार पवन कल्याण लीड रोल में हैं. यह 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है.
फिल्म की अनाउंसमेंट 9 सितंबर 2021 को भवदीयुदु भगत सिंह के रूप में की गई थी. यह गब्बर सिंह के बाद हरीश शंकर के साथ पवन कल्याण का दूसरा कोलेबोरेशन है. बाद में दिसंबर 2022 में फिल्म का टाइटल बदलकर उस्ताद भगत सिंह कर दिया गया . इसमें देवी श्री प्रसाद म्यूजिक डायरेक्टर हैं. उस्ताद भगत सिंह को 2024 में रिलीज करने की घोषणा प्लानिंग थी लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट के चलते इसमें देरी हो गई.