मुंबई: भारतीय पॉप आइकन उषा उथुप ने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के खिलाफ आंदोलन के साथ एकता दिखाते हुए एक नया वीडियो सॉन्ग, जागो रे रिलीज किया है जो काफी पावरफुल है. उन्होंने इस सॉन्ग के जरिए कोलकाता रेप मर्डर की विक्टिम को श्रद्धांजली देते हुए उसके लिए न्याय की मांग की है. लगभग 5 मिनट लंबा यह वीडियो सॉन्ग जागो मोहन प्यारे का एक वर्जन है.
वीडियो सॉन्ग में की न्याय की मांग
वीडियो में, 76 वर्षीय पद्म भूषण अवॉर्ड विनर कुछ अन्य महिलाओं के साथ पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए तख्तियां पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें लोगों से महिलाओं के खिलाफ अपराध, रेप, मर्डर जैसे क्राइम पर जागरुक होने के लिए कहा जा रहा है. वीडियो में पिछले एक महीने से कोलकाता को हिलाकर रख देने वाली घटना के विरोध में आम लोगों और डॉक्टरों के आंदोलन का भयानक दृश्य है.
अरिजीत ने भी बनाया था सॉन्ग
उत्थुप के म्यूजिक वीडियो से पहले अरिजीत सिंह का गाना 'आर कोबे' आया था, जो पीड़ित डॉक्टर को श्रद्धांजली है. इसमें देवी दुर्गा की पूजा की जाने वाली धरती पर हर तरह के अत्याचार को खत्म करने का आव्हान किया गया है. अरिजीत ने यूट्यूब पर अपलोड किए गए गाने के पोस्ट पर लिखा, '9 अगस्त 2024 को कोलकाता के दिल में एक त्रासदी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक युवा ट्रेनी डॉक्टर की क्रूर हत्या ने पूरे भारत में विरोध प्रदर्शनों की आग भड़का दी. यह गीत न्याय की पुकार है, उन अनगिनत महिलाओं के लिए विलाप है जो चुपचाप पीड़ा झेल रही हैं और बदलाव की मांग कर रही हैं'.
9 अगस्त को नॉर्थ कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ग्रेजुएट ट्रेनी के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों और आम लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था. उथुप ने पहले भी कई मौकों पर महिलाओं के मुद्दों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की थी.