ETV Bharat / entertainment

उर्वशी रौतेला ने मास स्टार जूनियर NTR संग जिम से शेयर की सेल्फी, यूजर्स के आ रहे ऐसे कमेंट्स - Urvashi Rautela - URVASHI RAUTELA

Urvashi Rautela and Jr NTR Selfie : उर्वशी रौतेला ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग जिम से एक सेल्फी शेयर की है, जिसे लेकर यूजर्स अब ऐसे ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं.

उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 12:37 PM IST

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस और अकसर चर्चा में रहने वालीं उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर वहीं काम किया है, जिससे वह सुर्खियां बटोटरती हैं. उर्वशी रौतेला अब अपनी नई तस्वीर से चर्चा में आ रही हैं. उर्वशी ने जिम से एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में वह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर उर्वशई ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है.

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग तस्वीर शेयर कर उर्वशी ने लिखा है, जूनियर एनटीआर जी और हमारे ग्लोबल स्टार, अनुशासित, ईमानदार और सीधी बात करने वाले और बहुत ही विन्रम, आपके दयालुता और मोटिवेशन के लिए धन्यवाद, आपकी शेर जैसी पर्सनैलिटी प्रशंसा के काबिल है, फ्यूचर में आपके साथ काम करने इंतजार नहीं हो रहा है'.

बता दें, उर्वशी ने जिम से जूनियर एनटीआर संग जो तस्वीर शेयर की है, उसमे एक्ट्रेस नियोन कलर जिमवियर में दिख रही हैं और जूनियर एनटीआर को ब्लैक टी-शर्ट में देखा जा रहा है.

यूजर्स के कमेंट

अब उर्वशी रौतेला तस्वीर शेयर करे और उस पर यूजर्स के कमेंट्स ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. साउथ सुपरस्टार संग उर्वशी की इस सेल्फी पर एक यूजर ने लिखा है, क्या है जूनियर एनटीआर हैं?. एक ने लिखा है, इतना फिल्टर लगा दिया है कि जूनियर एनटीआर पहचान में नहीं आ रहे'. एक ने लिखा है, लगता है कुछ बड़ा होने वाला है.

बता दें, जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म देवरा पार्ट 1 से चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान नजर आएंगे. फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें :

'देवरा: पार्ट 1' को लेकर भावुक हुए जूनियर एनटीआर, कहा- हर फैन... - Devara Part 1

'देवरा पार्ट 1' के लिए करण जौहर ने मिलाया जूनियर NTR से हाथ, ली ये बड़ी जिम्मेदारी - Karan Johar


मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस और अकसर चर्चा में रहने वालीं उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर वहीं काम किया है, जिससे वह सुर्खियां बटोटरती हैं. उर्वशी रौतेला अब अपनी नई तस्वीर से चर्चा में आ रही हैं. उर्वशी ने जिम से एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में वह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर उर्वशई ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है.

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग तस्वीर शेयर कर उर्वशी ने लिखा है, जूनियर एनटीआर जी और हमारे ग्लोबल स्टार, अनुशासित, ईमानदार और सीधी बात करने वाले और बहुत ही विन्रम, आपके दयालुता और मोटिवेशन के लिए धन्यवाद, आपकी शेर जैसी पर्सनैलिटी प्रशंसा के काबिल है, फ्यूचर में आपके साथ काम करने इंतजार नहीं हो रहा है'.

बता दें, उर्वशी ने जिम से जूनियर एनटीआर संग जो तस्वीर शेयर की है, उसमे एक्ट्रेस नियोन कलर जिमवियर में दिख रही हैं और जूनियर एनटीआर को ब्लैक टी-शर्ट में देखा जा रहा है.

यूजर्स के कमेंट

अब उर्वशी रौतेला तस्वीर शेयर करे और उस पर यूजर्स के कमेंट्स ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. साउथ सुपरस्टार संग उर्वशी की इस सेल्फी पर एक यूजर ने लिखा है, क्या है जूनियर एनटीआर हैं?. एक ने लिखा है, इतना फिल्टर लगा दिया है कि जूनियर एनटीआर पहचान में नहीं आ रहे'. एक ने लिखा है, लगता है कुछ बड़ा होने वाला है.

बता दें, जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म देवरा पार्ट 1 से चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान नजर आएंगे. फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें :

'देवरा: पार्ट 1' को लेकर भावुक हुए जूनियर एनटीआर, कहा- हर फैन... - Devara Part 1

'देवरा पार्ट 1' के लिए करण जौहर ने मिलाया जूनियर NTR से हाथ, ली ये बड़ी जिम्मेदारी - Karan Johar


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.