ETV Bharat / entertainment

ओएमजी! 24 कैरेट गोल्ड का केक, उर्वशी रौतेला ने रैपर यो यो हनी सिंह संग मनाया अपना बर्थडे - उर्वशी रौतेला बर्थडे हनी सिंह

Urvashi Rautela Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आज अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं. रैपर हो हो हनी सिंह ने एक्ट्रेस को 24 कैरेट गोल्ड का केक गिफ्ट किया है.

Urvashi Rautela Birthday
(फोटो- आईएएनएस)
author img

By IANS

Published : Feb 25, 2024, 4:16 PM IST

मुंबई: एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रविवार, 25 फरवरी को अपना 30वां जन्मदिन मनाया. उन्‍होंने रैपर यो यो हनी सिंह के साथ अपने बर्थडे का केट काटा. एक्ट्रेस का बर्थडे केक कोई आम केक नहीं था, गोल्ड का केक था. गोल्डन केक काटते हुए एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सामने आई है.

रैपर 'यो यो' हनी सिंह ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रे स उर्वशी रौतेला के बर्थडे पर 24 कैरेट गोल्‍ड का केक गिफ्ट किया है. अपने जन्मदिन के मौके पर उर्वशी रौतेला ने रैपर 'यो यो' हनी सिंह का दिया हुआ 24 कैरेट गोल्‍ड का केक काटकर अपना खास दिन मनाया.

'यो यो' हनी सिंह के साथ केक काटते हुए एक्‍ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उर्वशी और हनी अपने दूसरे सहयोग, 'सेकेंड डोज' और 'विग्डियन हीरयान' पर काम कर रहे हैं. दोनों ने इससे पहले यो यो हनी सिंह के इंटरनेशनल वीडियो एल्बम 'लव डोज' में साथ काम किया था, जो 2014 में रिलीज हुआ था.

उर्वशी के पास अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3', बॉबी देओल, दुलकीर सलमान, नंदामुरी बालकृष्ण के साथ 'एनबीके109' और सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'एक्सपेंडेबल्स' का रीमेक) जैसे प्रोजेक्ट हैं. इसके अलावा उर्वशी आगामी फिल्म 'जेएनयू' में नजर आएंगी. जहां वह 'जलेबी' फेम जेसन डेरुलो के साथ एक म्यूजिक वीडियो के अलावा एक कॉलेज नेता की भूमिका भी निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रविवार, 25 फरवरी को अपना 30वां जन्मदिन मनाया. उन्‍होंने रैपर यो यो हनी सिंह के साथ अपने बर्थडे का केट काटा. एक्ट्रेस का बर्थडे केक कोई आम केक नहीं था, गोल्ड का केक था. गोल्डन केक काटते हुए एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सामने आई है.

रैपर 'यो यो' हनी सिंह ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रे स उर्वशी रौतेला के बर्थडे पर 24 कैरेट गोल्‍ड का केक गिफ्ट किया है. अपने जन्मदिन के मौके पर उर्वशी रौतेला ने रैपर 'यो यो' हनी सिंह का दिया हुआ 24 कैरेट गोल्‍ड का केक काटकर अपना खास दिन मनाया.

'यो यो' हनी सिंह के साथ केक काटते हुए एक्‍ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उर्वशी और हनी अपने दूसरे सहयोग, 'सेकेंड डोज' और 'विग्डियन हीरयान' पर काम कर रहे हैं. दोनों ने इससे पहले यो यो हनी सिंह के इंटरनेशनल वीडियो एल्बम 'लव डोज' में साथ काम किया था, जो 2014 में रिलीज हुआ था.

उर्वशी के पास अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3', बॉबी देओल, दुलकीर सलमान, नंदामुरी बालकृष्ण के साथ 'एनबीके109' और सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'एक्सपेंडेबल्स' का रीमेक) जैसे प्रोजेक्ट हैं. इसके अलावा उर्वशी आगामी फिल्म 'जेएनयू' में नजर आएंगी. जहां वह 'जलेबी' फेम जेसन डेरुलो के साथ एक म्यूजिक वीडियो के अलावा एक कॉलेज नेता की भूमिका भी निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.