मुंबई : तार, पॉलीथिन, रस्सी, मोबाइल, धागा दुनिया की हर वो चीज जो आम इंसान के काम में आती हैं, की ड्रेस बनाकर पहनने वालीं टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार एक्ट्रेस अपनी अतरंगी और रिवीलिंग ड्रेस से सुर्खियों में नहीं आई हैं, बल्कि इस बार उनका एक सपना पूरा हो गया है. उर्फी का सपना शाहरुख खान से मिलने का था और वह पूरा हो गया है.
उर्फी का पूरा हुआ सपना
उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शाहरुख खान के साथ अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसे खुद शाहरुख खान ने क्लिक किया है. अब शाहरुख के साथ उर्फी की इस सेल्फी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. शाहरुख संग उर्फी की सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है और लोगों को यकीन नहीं हो रहा है.
यूजर्स हुए शॉक्ड
फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आखिर यह कैसे हो गया. एक यूजर ने लिखा है, यह बहुत लकी है'. एक लिखता है, शाहरुख खान की ऐसी क्या मजबूरी थी'.
क्या है तस्वीर की हकीकत ?
बता दें, शाहरुख खान के साथ उर्फी की यह सेल्फी स्नेपचैट के एक फिल्टर का कमाल है, जिसमें आप किसी भी स्टार्स के साथ अपनी फोटो तैयार कर सकते हैं. उर्फी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी प्राइम वीडियो पर उनकी नई सीरीज फॉलो कर लो यार लॉन्च हुई है और कहा जा रहा है कि उर्फी एकता कपूर की लव सेक्स और धोखा 2 में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें : अनिल कपूर-उर्फी जावेद समेत इन स्टार्स की फिल्म और वेब सीरीज, जानें कब और कहां होगी रिलीज |