हैदराबाद : टीवी एक्ट्रेस और अपनी अजीबोगरीब ड्रेस के लिए मशहूर उर्फी जावेद के फैंस को जानकर धक्का लगेगा कि एक्ट्रेस का चेहरे का नक्शा बिगड़ चुका है. उर्फी जावेद ने आज 3 जून को अपने इंस्टाग्रा अकाउंट पर अपने चेहरे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उर्फी जावेद का चेहरा सूजा हुआ है. आंखें सूज कर लाल हो रही हैं और तो वहीं होठों का भी बुरा हाल हो रखा है.
उर्फी का बदल गया हूलिया
इन तस्वीरों को शेयर कर उर्फी जावेद ने लिखा है, मैंने कई बार फिलर्स के जरिए अपने चेहरे को दिखाया है, लेकिन मेरे चेहरे पर एलर्जी हो गई है, मेरा चेहरा कई बार सूज चुका है, हर दूसरे दिन मेरा चेहरा ऐसा हो जाता है, चेहरा तो हमेशा सूजा हुआ ही रहता है, मैं हमेशा से चेहरे को लेकर दुखी रही हूं, यह फिलर्स नहीं है दोस्तों, एलर्जी है, इकी इम्यूनोथैरेपी चालू है, अगर आपको इस तरह का कोई दिखे तो उसे भी इलाज कराने के लिए बोलें, मैंने अपने सामान्य फ़िलर और बोटोक्स के अलावा कुछ भी नहीं करवाया है, जो कि मैं 18 साल की उम्र से ले रही हूं, यदि आप मेरा चेहरा सूजा हुआ देखें तो मुझे अधिक फिलर न लेने की सलाह न दें, बस सहानुभूति व्यक्त करें और आगे बढ़ें.
यूजर्स के कमेंट्स
अब उर्फी की इस हालात पर यूजर्स कमेंट्स बॉक्स में अपना रिएक्शन दर्ज करा रहे हैं. एक ने लिखा है, आप जल्दी ठीक हो जाएं. एक ने लिखा है, आपकी ये हालत देखी नहीं जा रही'. कई फैंस हैं जो एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : |