मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार को मुंबई में रणदीप हुड्डा-स्टारर 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. सामने आई तस्वीरों में पीयूष गोयल को फिल्म की स्क्रीनिंग में देखा जा सकता है. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'सावरकर ने अपना पूरा जीवन भारत के लिए बलिदान कर दिया. कुछ पॉलीटिशियन ऐसे भी हैं जो राजनीतिक लाभ के कारण वीर सावरकर की विचारधारा को त्याग देते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं यह स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं कि ऐसा भी कोई देशभक्त होगा जिसे वीर सावरकर के बलिदान पर गर्व नहीं होगा.
फिल्म के बारे में क्या बोले पीयूष गोयल
उन्होंने आगे कहा, 'यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता के लालच में, उद्धव ठाकरे ने अपने दोस्तों, वीर सावरकर जैसे योद्धाओं को छोड़ दिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए...हम 'महाराष्ट्रीयन' इससे बहुत परेशान हैं'. एक्टर रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमें रणवीर ने खुद सावरकर का रोल प्ले किया है, सिर्फ एक बायोपिक से कहीं अधिक होने का दावा करती है, यह स्वतंत्रता के लिए वीर सावरकर के बलिदान और उनकी देशभक्ति की कहानी है.
रणदीप ने फिल्म के लिए कम किया अपना वजन
अपने कैरेक्टर के बारे में हुड्डा ने बात करते हुए कहा, 'सावरकर जैसा दिखने के लिए उन्होंने अपना वजन कम किया, जब यह फिल्म मेरे पास आई, तो मुझे इसका एहसास हुआ. 'मैं उनके जैसा नहीं दिखता और इसलिए मैंने इस फिल्म के लिए अपना वजन कम किया. मुझे यह भी एहसास हुआ कि उनके बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो हमें न तो स्कूलों में पढ़ाई जाती हैं और न ही सार्वजनिक रूप से बताई जाती हैं.
उन्होंने आगे कहा. 'उनका नाम लेते ही लोग विवाद करना शुरू कर देते हैं. मैं बहुत गुस्से में था और मैंने यह फिल्म करने का फैसला किया. मेरे कई शुभचिंतकों ने मुझसे कहा कि मैं एक अच्छा कलाकार हूं और अगर मैंने यह फिल्म की, तो मुझे एक विशेष राजनीतिक दल और राजनीतिक विचारधारा से जोड़ा जाएगा... लेकिन फिर मैंने यह फिल्म की'. रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और अमित सियाल स्टारर यह फिल्म 22 मार्च को देशभर में दो भाषाओं - हिंदी और मराठी में रिलीज हुई.