मुंबई: इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी ने मंगलवार 30 जुलाई 2024 (अब तक) को पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज फीचर की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर हस्तियां शामिल है. यह एक साप्ताहिक आईएमडीबी फीचर लिस्ट है, जिसमें ग्लोबल लेवल पर ट्रेंड करने वाले सितारों की के नाम शामिल है.
मंगलवार (30 जुलाई) को आईएमडीबी इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज' का लिस्ट शेयर किया है. इस लिस्ट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा गया है, 'इस जुलाई में पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज फीचर में अपने फेवरेट सितारों को ढू्ंढ़ें. यह लिस्ट पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज द्वारा संचालित है. साप्ताहिक IMDb फीचर जो ग्लोबल लेवल पर ट्रेंड करने वाले भारतीय स्टार्स को दिखाता है. इस लिस्ट में एक्टर्स, डायरेक्टर्स, सिनेमैटोग्राफर, राइटर्स, सभी शामिल हैं. हमेशा की तरह, यह दुनिया भर के 200 मिलियन से अधिक फैंस द्वारा मासिक रूप से निर्धारित किया गया है.'
एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने मुंज्या एक्ट्रेस शरवरी को पछाड़ टॉप पर पहुंच गई हैं. वहीं, विक्रमादित्य मोटवानी की निर्देशित जुलबी से फेमस हुई श्वेता बसु प्रसाद 6वें पायदान पर हैं. 13वें रैंक पर बॉलीवुड की सुंदरी कृति सेनन का नाम दर्ज है.
सालार में अपने एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को 15वां रैंक मिला है. 21वें रैंक पर साउथ की हसीना अमला पॉल, 22वें पर मानव कौल, 24वें पर अभिरामी, 35वें पर साउथ के सिंघम सूर्या, 36वें पर जोसेफ विजय और लस्ट स्टोरीज 2 की एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने 43वां रैंक हासिल किया है.