हैदराबाद: 'सीन-नेशनल' पेरिस ने ओलंपिक 2024 को अलविदा कह दिया है. पेरिस ने समर गेम 2028 के मेजबान लॉस एंजेलिस को ओलंपिक बैटन सौंपा. हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम क्रूज को ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर के लिए चुना गया गया. वह ओलंपिक फ्लैग को अपनी बाइक से लेकर एलए के लिए रवाना हुए. इस खास पल को एक्टर ने रविवार, 11 अगस्त को एक खूबसूरत प्रोमो के साथ शेयर किया है.
पेरिस की मेयर ने आईओसी प्रेसिडेंट को सौंपा ओलंपिका का झंडा
ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में पेरिस की मेयर एनी हिडालगो ने ओलंपिक का फ्लैग आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाक के हाथों सौंपा., जिसके बाद बाक ने इसकी जिम्मेदारी लॉस एंजेलिस की मेयर कारेन बास को दी. इसके बाद फ्रांस स्टेडियम में मिशन इम्पॉसिबल एक्टर की धांसू एंट्री होती है. अपने स्टंट के लिए टॉम क्रूज स्टेडियम की छत पर नजर आएं. वहां से रोप की मदद से मैदान में उतरे . टॉम को देखकर पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
इस बीच टॉम खिलाड़ियों के बीच गए और उनसे मिलते हुए स्टेज की ओर बढ़ें और लॉस एंजेलिस की मेयर, जो ओलंपिक फ्लैग थामे खड़ी थी, के पास पहुंचे. एंजेलिस की मेयर के साथ खड़ी अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने टॉम के हाथ में ओलंपिक का फ्लैग सौंपा. बाइल्स से ओलंपिक फ्लैग लेकर टॉम क्रूज स्टेज से नीते उतरे और फ्लैग को अपनी बाइक पर लगाया. बाइक पर ओलंपिक का झंडा लहराते हुए टॉम क्रूज तेज रफ्तार से बाइक लेकर स्टेडियम से बाहर निकले. इस खास को टॉम क्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
if you ignore the Scientology, Tom Cruise kissing a fan and checking his hair during a selfie after diving in the stadium was pretty cool #Paris2024 pic.twitter.com/PPvjBq53co
— Ryan (@rpc1929) August 11, 2024
Tom Cruise is amazing! #ParisOlympics #ClosingCeremony #LosAngeles2028 pic.twitter.com/QDrYgmUSoy
— Sarah O'Connell (@SarahO_Connell) August 11, 2024
“Your mission, should you choose to accept it, is to bring the Olympic flag to Los Angeles.”
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
Tom Cruise: #Paris2024 #LA28 #ClosingCeremony pic.twitter.com/bLsZJTc0xy
'थैंक्यू, पेरिस. अब एलए के लिए रवाना हो रहा हूं.'
टॉम क्रूज ने इंस्टाग्राम पर ओलंपिक के दो नए पोस्ट किए हैं. पहला पोस्ट क्रूज ने ओलंपिक के स्टेडियम से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'थैंक्यू, पेरिस. अब एलए के लिए रवाना हो रहा हूं.' तस्वीर में क्रूज को ओलंपिक के स्टेडियम से सेल्फी क्लिक करते हुए देखा जा सकता है.
टॉम ने लॉस एंजेलिस में होने वाले समर गेम्स का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में क्रूज को मिशन इम्पॉसिबल स्टाइल में ओलंपिक फ्लैग को अपनी बाइक पर पेरिस से लॉस एंजेलिस ले जाते हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में लाइट से जगमगाती एमिल टावर को देखा जा सकता है. प्रोमो को साझा करते हुए टॉम क्रूज ने कैप्शन में लिखा है, 'जब एक सेरेमनी समाप्त होता है तो दूसरा शुरू होता है.'
प्रोमो में टॉम क्रूज को बाइक पर ओलंपिक फ्लैग लिए तेज रफ्तार से पेरिस से रवाना होते हुए देखा जा सकता है. वहां से वह बाइक के साथ हेलीकॉप्टर के अंदर दाखिल होते है. यह हेलीकॉप्टर उन्हें लॉस एंजेलिस ले जाने में मदद करती है. इस दौरान क्रूज को स्काई ड्राइव भी करते हुए देखा गया. नीचे उतर कर वह फ्लैग को एक साइकिल सवार शख्स को सौंप देते हैं. टॉम क्रूज ने अपनी स्टारडम से पूरे ओलंपिक की महफिल लूट ली.