मुंबई: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी का आनंद ले रही है. वे आने वाली बेबी के लिए काफी सारी तैयारियां कर रही हैं. सून-टू-बी मॉम बुनाई के पल को साझा करने से लेकर सुंदर गुलदस्ते की झलक तक को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सुंदर गुलदस्ते की झलक साझा की है, जिस पर 'लेडी सिंघम' लिखा है.
दीपिका पादुकोण ने 1 मई को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. पोस्ट में एक रंग-बिरंगे गुलदस्ते की झलक देखी जा सकता है. इस पर एक कार्ड भी है, जिस पर लिखा है, 'हमारे हीरो लेडी सिंघम को'. दीपिका ने बिना किसी कैप्शन के पोस्ट शेयर किया.
एक्ट्रेस के पोस्ट करते ही फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. यूजर्स ने उन पर खूब प्यार बरसाया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, 'वास्तव में एक लेडी सिंघम.' एक प्रशंसक ने लिखा है, 'लेडी सिंघम एक बच्चे को सिंघम बना रही है.' वहीं, एक फैन ने बुके पर दिए गए नाम को लेकर कमेंट
दीपिका रणवीर के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. कपल ने इसी साल फरवरी में प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था. दीपिका ने एक प्यारा पोस्टर साझा किया जिस पर 'सितंबर 2024' लिखा हुआ है. पोस्टर को किड्स मेटेरियल जैसे- बच्चों के कपड़े, खिलौने और गुब्बारे, से सजाया गया था. शादी के पांच साल बाद दीपिका और रणवीर बच्चे की प्लानिंग की है.
दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'कल्कि 2989 एडी' में प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. उनके पाइपलाइन में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी हैं, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ समेत कई कलाकार शामिल हैं.