ETV Bharat / entertainment

शबाना आजमी के फिल्मों में 50 साल पूरे होने पर NYIFF में मना जश्न, मीरा नायर से खास बातचीत - Shabana Azmi - SHABANA AZMI

Shabana Azmi Completed 50 Years in Hindi Cinema: बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर वे न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के 24वें एडिशन में फिल्म मेकर मीरा नायर से खास बातचीत करेंगी.

Shabana Azmi
शबाना आजमी (IANS)
author img

By IANS

Published : Jun 2, 2024, 8:35 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर वे न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी. जहां वे फिल्म मेकर मीरा नायर से खास बातचीत में शामिल होंगी. फिल्म फेस्टिवल के निदेशक असीम छाबड़ा ने सीधे न्यूयॉर्क से बात की और बताया, 'चर्चा से पहले 'फायर' की स्क्रीनिंग होगी, इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास ने खास रोल प्ले किया था. स्क्रीनिंग और पैनल चर्चा में शबाना को सम्मानित किया जाएगा. शबाना ने सिनेमा में 50 साल पूरे कर लिए हैं.

इन फिल्मों की भी होगी स्क्रीनिंग

असीम ने आगे कहा कि फेस्टिवल उन फिल्मों का जश्न मनाता है जिनमें भारत की फिल्मों को तवज्जो दी जाती है. जो कि भारत से और भारत के बारे में हो सकती हैं. इस फेस्टिवल का समापन सान्या मल्होत्रा स्टरार 'मिसेज' के साथ होगा, जिसका निर्देशन आरती कदव ने किया है. एनवाईआईएफएफ उत्तरी अमेरिका का सबसे पुराना इंडियन फिल्म फेस्टिवल है. असीम ने बताया,'इस बार 16 भारतीय भाषाओं की फिल्मों के साथ, पूरे भारत की 49 फिल्मों के साथ कवर करने का विचार है'.

इस फिल्म से हुई फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत

फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत तरसेम सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'डियर जस्सी' से हुई. यह फिल्म भारत, कनाडा और अमेरिका की कंपनियों के को-प्रोडक्शन से बनी है. वास्तविक घटना पर आधारित यह फिल्म जसविंदर कौर सिद्धू की कहानी है, जो एक पंजाबी कनाडाई महिला है. कोविड-19 महामारी के बाद यह फिल्म फेस्टिवल का दूसरा फिजिकल एडिशन है. 2021 और 2022 के एडिशन वर्चुअल आयोजित किए गए थे. बीते साल से ही फिल्म फेस्टिवल फिजिकल रूप से शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर वे न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी. जहां वे फिल्म मेकर मीरा नायर से खास बातचीत में शामिल होंगी. फिल्म फेस्टिवल के निदेशक असीम छाबड़ा ने सीधे न्यूयॉर्क से बात की और बताया, 'चर्चा से पहले 'फायर' की स्क्रीनिंग होगी, इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास ने खास रोल प्ले किया था. स्क्रीनिंग और पैनल चर्चा में शबाना को सम्मानित किया जाएगा. शबाना ने सिनेमा में 50 साल पूरे कर लिए हैं.

इन फिल्मों की भी होगी स्क्रीनिंग

असीम ने आगे कहा कि फेस्टिवल उन फिल्मों का जश्न मनाता है जिनमें भारत की फिल्मों को तवज्जो दी जाती है. जो कि भारत से और भारत के बारे में हो सकती हैं. इस फेस्टिवल का समापन सान्या मल्होत्रा स्टरार 'मिसेज' के साथ होगा, जिसका निर्देशन आरती कदव ने किया है. एनवाईआईएफएफ उत्तरी अमेरिका का सबसे पुराना इंडियन फिल्म फेस्टिवल है. असीम ने बताया,'इस बार 16 भारतीय भाषाओं की फिल्मों के साथ, पूरे भारत की 49 फिल्मों के साथ कवर करने का विचार है'.

इस फिल्म से हुई फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत

फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत तरसेम सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'डियर जस्सी' से हुई. यह फिल्म भारत, कनाडा और अमेरिका की कंपनियों के को-प्रोडक्शन से बनी है. वास्तविक घटना पर आधारित यह फिल्म जसविंदर कौर सिद्धू की कहानी है, जो एक पंजाबी कनाडाई महिला है. कोविड-19 महामारी के बाद यह फिल्म फेस्टिवल का दूसरा फिजिकल एडिशन है. 2021 और 2022 के एडिशन वर्चुअल आयोजित किए गए थे. बीते साल से ही फिल्म फेस्टिवल फिजिकल रूप से शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.