हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से चर्चा में हैं. मल्टी एक्ट्रेस स्टारर फिल्म 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें' काफी समय से चर्चा में है. आज 3 अप्रैल को फिल्म का दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें' रिलीज हो गया है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा 'फरीदां ' बनकर महफिल अपने नाम करती दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कैसा है गाना?
'तिलस्मी बाहें' को शर्मिषठा चटर्जी ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल एएम तुराज ने लिखे हैं. वहीं, तिलस्मी बाहें सॉन्ग को फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने ही कंपोज किया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने इस गाने में खूबसूरत गोल्डन कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं. फिल्म में सोनाक्षी के किरदार का नाम 'फरीदां' है. सोनाक्षी इस गाने में अपने डांसिंग और एक्टिंग अंदाज से फैंस का दिल जीतने का काम कर रही हैं. बीते दिन सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इस गाने का टीजर शेयर कर लिख था, 'सबसे कह दीजिए कि फरीदां उनके होश उड़ाने कल आ रही हैं.' इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'सकल बन' रिलीज हुआ था.
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल और प्रेरणा सिंह अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं :
PICS: सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाई खूबसूरत झलक, हरी-हरी आउटफिट में खूब जचीं 'हीरामंडी' की सुंदरी